
असीम मुनीर ने की ट्रंप की तारीफ
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच हुए सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने दावे को दोहराया है. ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने स्वीकार किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. ट्रंप के मुताबिक, मुनीर ने यह भी कहा कि यह वही इंसान है, जिसने युद्ध रुकवाकर लाखों लोगों की जान बचाई है. ट्रंप ने यह बयान उस समय दिया जब वह गाजा शांति योजना (Gaza peace plan) पर बात कर रहे थे.
दरअसल, पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष बढ़ गया था, जिसके बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान किया गया. ट्रंप ने सीजफायर का सारा क्रेडिट लेते हुए कहा था कि उन्हें युद्ध रुकवाने के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए.
ट्रंप ने बचाई लाखों लोगों की जान: मुनीर
पाकिस्तानी सेना प्रमुख और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ अपनी हालिया मुलाकात का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि मुनीर ने हमारे साथ मौजूद सभी लोगों से कहा कि ट्रंप ने दोनों देशों के बीच युद्ध रोक कर लाखों लोगों की जान बचाई है. मुनीर ने कहा कि अगर यह युद्ध होता तो इसका परिणाम बहुत भयंकर होता.
गाजा शांति योजना पर कर रहे थे चर्चा
ये दावा ट्रंप ने उस समय किया जब वह गाजा शांति योजना में अपनी सफलता का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमने सबसे बड़ा विवाद सुलझा लिया है. हालांकि यह पूरा हमास पर निर्भर करता है. इसके लिए हमास को सहमत होना ही होगा. अगर हमास सहमत नहीं होता है, तो फिर उसके लिए बहुत मुश्किल होगी. ट्रंप ने कहा कि सभी अरब और मुस्लिम देश इस बात पर अपनी सहमति बना चुके हैं. हैं.उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि इस बात पर इजराइल भी सहमत हो गया है.
इससे पहले ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा शांति योजना का ऐलान किया था. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम और फील्ड मार्शल शुरू से ही हमारे साथ थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने भी इस योजना को लेकर अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया.
भारत-पाक के बीच युद्ध को रुकवाया: ट्रंप
ट्रंप ने गाजा शांति समझौते की तुलना भारत-पाकिस्तान समेत कई पुराने दावों से की. उन्होंने कहा, “मैंने कई युद्ध सुलझाए हैं. पाकिस्तान और भारत बहुत बड़ी ताकतें हैं. मैंने उन दोनों के बीच हुए विवाद को सुलझा दिया.” उन्होंने कहा, “लेकिन कल मिडिल ईस्ट में जो समझौता हुआ है, वह 3 हजार साल में पहली बार हो सकता है.”
ट्रंप भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट खुद ही लेते हों, लेकिन भारत हमेशा से इस बात को नकारते हुए आया है. भारत का कहना है कि इस सीजफायर में किसी तीसरे पक्ष की कोई भागीदारी नहीं थी.