
प्रतीकात्मक तस्वीर
भारत ने बंगाल की खाड़ी में 15 से 17 अक्टूबर 2025 के बीच मिसाइल परीक्षण कर सकता है. इसके लिए नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) यानी अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस दौरान लगभग 1,480 किलोमीटर लंबा इलाका नो-फ्लाई ज़ोन घोषित किया गया है, यानी इस हिस्से से कोई भी हवाई जहाज नहीं उड़ सकेगा.
बताया जा रहा है कि, यह परीक्षण किसी नई या लंबी दूरी की मिसाइल प्रणाली से जुड़ा हो सकता है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि कौन-सी मिसाइल का परीक्षण होगा, लेकिन माना जा रहा है कि यह भारत की रणनीतिक ताकत बढ़ाने से जुड़ा है. भारत लगातार अपनी सैन्य क्षमताओं में इजाफा कर रहा है. ऐसे में ये मिसाइल परीक्षण भी काफी अहम माना जा रहा है.
India issues a notification for a likely missile test in the Bay of Bengal region
Date | 15-17 October 2025 pic.twitter.com/A1pXIL8EbA
— Damien Symon (@detresfa_) October 6, 2025
बंगाल की खाड़ी में मिसाइल परीक्षण
अधिसूचना में कहा गया है कि भारत बंगाल की खाड़ी में 15 से 17 अक्टूबर 2025 के बीच संभावित मिसाइल परीक्षण कर सकता है और इस दौरान करीब 1,480 किलोमीटर लंबा इलाका नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है.
सामरिक महत्व
* इस परीक्षण से भारत अपनी मिसाइल मारक क्षमता और सटीकता का मूल्यांकन करेगा.
* बंगाल की खाड़ी से परीक्षण का मतलब है कि मिसाइल की रेंज पूरे दक्षिण एशिया और हिंद महासागर क्षेत्र तक हो सकती है.
* यह चीन और पाकिस्तान दोनों को भारत की सुरक्षा तैयारी और तकनीकी बढ़त का संकेत देता है.
* ऐसे परीक्षण भारत की विश्वसनीय प्रतिरोध क्षमता (credible deterrence) को मजबूत करते हैं, जिससे किसी भी संभावित खतरे पर रोक लगाई जा सके.
सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम
यह परीक्षण भारत की सुरक्षा और रक्षा तकनीक को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा और अहम कदम माना जा रहा है. भारत ने 24 और 25 सितंबर को भी बंगाल की खाड़ी में मिसाइल परीक्षण किया था. यह परीक्षण अब्दुल कलाम आइलैंड से हुआ था. वहीं इससे पहले
भारत ने 5,000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 का सफल परीक्षण किया था. यह ओडिशा के चांदीपुर स्थित परीक्षण केंद्र से हुआ था.