IND vs PAK टॉस हारते ही भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, मगर तय हो गई पाकिस्तान की हार! “ • ˌ

IND vs PAK: टॉस हारते ही भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, मगर तय हो गई पाकिस्तान की हार!

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता.Image Credit source: Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images

कई दिनों के इंतजार, कई विवाद और जुबानी जंग के बाद आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आ ही गए. टूर्नामेंट तो पाकिस्तान में हो रहा है लेकिन दोनों टीमों के बीच का ये महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा था. सबकी नजरें इस बात पर भी टिकी थी कि कौन सी टीम टॉस जीतती है क्योंकि इससे मैच के नतीजे का अंदाजा लगाया जा सकता था. इसकी तस्वीर भी साफ हो गई है और पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीत लिया. इधर रिजवान ने टॉस जीता और उधर भारत के नाम लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. मगर साथ ही पाकिस्तान की हार के संकेत भी मिल गए.

भारत के नाम दर्ज हुआ खराब रिकॉर्ड

पूरा मामला आपको समझाते हैं. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए के मुकाबले में टॉस पाकिस्तानी टीम के पाले में गया. रिजवान ने सिक्का उछाला था लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कॉल गलत साबित हुई और पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया. पाक कप्तान रिजवान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वहीं इस टॉस को हारने के साथ ही भारत के नाम वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. ये लगातार 12वां मैच था, जब भारत ने टॉस गंवाया. ये सिलसिला वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से शुरू हुआ था, जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता था.

टॉस जीतने पर मिलती है हार

लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड तो टीम इंडिया के नाम हो गया लेकिन सिक्के के इस खेल ने अच्छा संकेत भी भारतीय टीम को दे दिया. असल में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों का रिकॉर्ड ही कुछ ऐसा है कि यहां टॉस जीतना नुकसानदायक ही साबित हुआ है. दोनों देशों के बीच खेले गए 5 मुकाबलों में 3 बार टॉस जीतने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है. 2009 में भारत ने टॉस जीता था लेकिन पाकिस्तान ने मैच अपने नाम किया था. फिर 2017 ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान ने टॉस जीता लेकिन भारत ने बाजी मारी थी. उसी साल फाइनल में भारत ने टॉस जीता था लेकिन पाकिस्तान ने मैच के साथ ही खिताब पर कब्जा किया था.

वहीं 2004 में पाकिस्तान ने टॉस जीतने के साथ ही मैच भी अपने नाम किया था और फिर 2013 में टीम इंडिया ने टॉस और मैच दोनों जीते थे. इस ट्रेंड को देखते हुए तो यही लगता है कि टॉस हारने का फायदा टीम इंडिया का मिल सकता है. मगर ये टक्कर इतनी करीबी है कि स्थिति कभी भी बदल सकती है. ऐसे में नजरें इस बात पर रहेंगी कि यही ट्रेंड इस बार भी जारी रहता है या फिर इस बार ये आंकड़ा 3-3 से बराबर होगा?