
बल्ला छूए बिना भी रिकॉर्ड बना देंगे विराट (फोटो- PTI)
पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर से विराट कोहली के ऊपर शानदार प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी. विराट का बल्ला पाक के खिलाफ जमकर आग उगलता है. अगर उनका बल्ला चला तो कई रिकॉर्ड बन सकते हैं लेकिन विराट कोहली बल्ले को छूए बिना भी एक बड़ा रिकॉर्ड बना देंगे. अगर 23 फरवरी को दुबई में कोहली पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक कैच ले लेते हैं तो भी उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. कोहली इसके साथ वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
एक कैच लेते ही कोहली बना देंगे खास रिकॉर्ड
भारत की तरफ से वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और विराट बराबरी पर हैं. अजहरुद्दीन ने वनडे में 334 मुकाबलों में 156 कैच लिए थे. जबकि विराट के नाम भी 156 कैच (298 मैच) दर्ज है. पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक कैच पकड़ते ही विराट वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बना लेंगे.
टॉप 6 में सचिन-रोहित भी शामिल
इस मामले में तीसरे नंबर पर ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने 463 वनडे में 140 कैच लपके थे. चौथे नंबर पर मौजूद राहुल द्रविड़ ने 340 वनडे खेले थे और उन्होंने इस दौरान 124 कैच लिए थे. वहीं पांचवें नंबर पर सुरेश रैना का नाम है. रैना ने 226 मैचों में 102 कैच पकड़े थे. जबकि छठे नंबर पर सौरव गांगुली 311 वनडे में 99 कैचों के साथ हैं. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सातवें नंबर पर मौजूद हैं. रोहित अब तक 269 मैचों में 96 कच लपक चुके हैं. रोहित अगर कल के मैच में चार कैच लेते हैं तो उनके वनडे में 100 कैच पूरे हो जाएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली चौथी ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे हैं. 2009 में उन्होंने पहली बार इस आईसीसी इवेंट में कदम रखे थे. इसके बाद 2013, 2017 और अब 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में भी कोहली नजर आ रहे हैं. इस दिग्गज बल्लेबाज ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले हैं. इस दौरान 12 पारियों में कोहली के बल्ले से 88.16 के बेहतरीन औसत से कुल 529 रन निकले हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में विराट ने अब तक कोई शतक नहीं लगाया है. उन्होंने पांच हाफ सेंचुरी लगाई है और उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 96 रन है.