
एमएस धोनी ने बॉलीवुड स्टार के साथ बैठकर देखा भारत-पाकिस्तान मैचImage Credit source: Screenshot
हर फैन को जिस मुकाबले का इंतजार था वो रविवार 23 फरवरी को हो ही गया. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे से टकराईं और फैंस को फिर से दोनों टीमों के बीच एक्शन देखने को मिला. अब बात अगर भारत-पाकिस्तान मैच की है, वो भी चैंपियंस ट्रॉफी जैसे अहम टूर्नामेंट में ये टक्कर हो, तो सिर्फ आम फैंस ही नहीं, बल्कि सेलिब्रिटी भी इसकी जद में आ ही जाते हैं और खुद को ये मुकाबला देखने से नहीं रोक पाते. इस बार भी ऐसा ही हुआ, बल्कि इससे भी खास था क्योंकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और बॉलीवुड स्टार सनी देओल एक ही साथ मैच का मजा लेते हुए दिखे.
काम रोककर मैच देखने लगे धोनी
भारत और पाकिस्तान के इस मैच के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में तो फैंस जुटे ही थे लेकिन अपने-अपने घरों में भी फैंस इस मुकाबले का मजा ले रहे थे. अक्सर फैंस की नजरों से दूर रहने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी खुद को ये मैच देखने से नहीं रोक पाए और अपना काम रोककर मैच देखने बैठ गए. मुंबई में एक एड शूट में बिजी धोनी वहीं पर काम रोककर कुछ देर के लिए मैच देखने लगे. इस दौरान बाकी शूटिंग से जुड़े कई लोग भी उनके साथ बैठे थे.
सनी देओल भी पहुंचे
इसी दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल भी वहां पहुंच गए. गदर फिल्म में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले ‘तारा सिंह’ का किरदार निभाने वाले सनी देओल के आते ही धोनी भी खड़े हो गए और उन्होंने स्टार एक्टर को गले लगाकर मैच देखने के लिए कहा. फिर तो क्या था, दोनों सितारों ने कुछ देर तक साथ बैठकर मैच का मजा लिया. मैच के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने दोनों की मुलाकात और मैच देखने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया.
पाकिस्तान की पहले बैटिंग
मैच की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने शुरुआत तो दमदार की लेकिन अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके. उन्हें हार्दिक पंड्या ने 9वें ओवर में आउट किया. फिर अगले ओवर में ही इमाम उल हक रन आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद कप्तान रिजवान ने सऊद शकील के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया.