
भारत-पाकिस्तान का दुबई में मुकाबला ( Photo: Getty Images)
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में टॉस हो चुका है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टॉस के बाद दोनों ही टीमों के कप्तानों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जहां अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. वहीं पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम में एक चेंज बताया. पाक टीम में इंजरी के चलते बाहर हुए फखर जमां की जगह इमाम उल हक की एंट्री हुई है.
पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मैच
भारत और पाकिस्तान दोनों का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये दूसरा मुकाबला है. इससे पहले पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से हार मिली थी. वहीं भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था. पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मुकाबला करो या मरो का बन गया है. पाकिस्तानी टीम अगर आज हारती है तो उसके लिए टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के दरवाजे बंद हो जाएंगे. वहीं भारतीय टीम पाकिस्तान को हराने के साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
ऐसी है भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान ( कप्तान), बाबर आजम, सलमान आगा, साउद शकील, इमाम-उल-हक, तैय्यब ताहीर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद