IND vs NZ न्यूजीलैंड का खिलाड़ी बीच मैदान में रो पड़ा, फाइनल से पहले निकले आंसू “ • ˌ

IND vs NZ: न्यूजीलैंड का खिलाड़ी बीच मैदान में रो पड़ा, फाइनल से पहले निकले आंसू

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हैनरी चोट के कारण इस फाइनल से बाहर हो गए.Image Credit source: Screenshot/Hotstar

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का हर किसी को इंतजार था. सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि खिलाड़ी भी इस मैच के लिए एकदम तैयार थे. मगर मैच शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड का एक खिलाड़ी अचानक रोने लगा क्योंकि उसका इस खिताबी मुकाबले में खेलने का सपना टूट गया. ये खिलाड़ी हैं तेज गेंदबाज मैट हैनरी. भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में कमाल की गेंदबाजी करने वाले मैट हैनरी को टॉस से ठीक पहले ये दिल तोड़ने वाली ये खबर मिली, जिसके बाद वो अपने आंसुओं को नहीं रोक सके.

दुबई में रविवार 9 मार्च को इस फाइनल से पहले न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ यही उम्मीद कर रही थी कि किसी तरह मैट हैनरी फिट होकर मैदान पर उतर सकें. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैनरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. हैनरी ने एक बेहतरीन कैच लिया था लेकिन इस कोशिश में वो मैदान पर गिर गए थे और कंधे पर चोट लग गई थी. हालांकि, तब कुछ देर बाद वो फिर मैदान पर लौटे थे और 2 ओवर की गेंदबाजी भी की थी.

(खबर अपडेट हो रही है)