IND vs AUS सैम कॉन्सटस का विकेट गिरते ही विराट कोहली ने फैंस से कर दी ये डिमांड, Video वायरल “ • ˌ

IND vs AUS: सैम कॉन्सटस का विकेट गिरते ही विराट कोहली ने फैंस से कर दी ये डिमांड, Video वायरल

कोहली ने की फैंस से शोर मचाने की डिमांड. (फोटो- pti)

विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक बुरी तरह फेल रहे हैं. उनके बल्ले से एक शतक के अलावा बड़े रन नहीं निकले हैं. हालांकि विराट कोहली हमेशा से ही अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आते हैं. मैदान पर वे फैंस और टीम में जोश भरने का काम बखूबी करते हैं. सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भी विराट फेल रहे लेकिन फील्डिंग के दौरान वे अपने रंग में दिखें. ऑस्ट्रेलिया के हर विकेट के दौरान कोहली ने जश्न मनाया. लेकिन सैम कॉन्सटस का विकेट गिरने के बाद कोहली ज्यादा जोशीले अंदाज में नजर आए और उन्होंने फैंस से ज्यादा शोर मचाने की मांग की.

कोहली ने की फैंस से शोर मचाने की डिमांड

अपना दूसरा ही मैच खेल रहे सैम कॉन्सटस बड़ी पारी नहीं खेल पाए. पिच पर जरूर कॉन्सटस आक्रामक दिखें लेकिन जल्दी ही पैवेलियन लौट गए. अपने इंटरनेशनल करियर की तीसरी पारी में कॉन्सटस को मोहम्मद सिराज ने आउट किया. उनका कैच गली में खड़े यशस्वी जायसवाल ने लिया. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर 38 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विराट ने जोरदार जश्न मनाया और फैंस को ज्यादा शोर मचाने के लिए कहा. इस दौरान मोहम्मद सिराज का जश्न भी देखने लायक था.

चर्चा में रहा था कोहली-कॉन्सटस का विवाद

बता दें कि मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के जरिए सैम कॉन्सटस ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. पहले मैच में उन्होंने 65 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली थी. बैटिंग के दौरान उन्हें विराट कोहली ने कंधे से टक्कर मार दी थी. इस मामले ने क्रिकेट वर्ल्ड में खूब सुर्खियां बटोरी थी. विराट कोहली को इस मामले में ICC ने सजा दी थी. ICC ने अपने बयान में कहा था, ‘विराट कोहली पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने के कारण उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है’.

सिडनी में बुमराह-कॉन्सटस की हो गई थी भिड़ंत

वहीं सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह और सैम कॉन्सटस की भिड़ंत हो गई थी. पहले दिन के खेल के आखिरी ओवर के दौरान जब बुमराह बॉलिंग कर रहे थे तब कॉन्सटस उनसे कुछ कहते हुए दिखें. बुमराह भी उनके पास आए. लेकिन मामला अंपायर ने शांत करा लिया. इसके बाद बुमराह ने दिन के खल की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा का विकेट चटकाया और आक्रामक अंदाज में कॉन्सटस की तरफ आकर जश्न मनाया और बुमराह उन पर जोर से चीखने चिल्लाने लगे.