
इस खबर को शेयर करें
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट में अपनी एक हरकत की वजह से विवादों में आ गए हैं. बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सैम कोंस्टस और विराट कोहली बीच मैदान पर आपस में भिड़ गए. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय ओपनर सैम कोंस्टस को कंधा मार दिया, जिसने बड़े विवाद को हवा दे दी. विराट कोहली की इस हरकत के बाद ICC उन पर तगड़ा एक्शन ले सकता है. विराट कोहली पर जुर्माना लगेगा या फिर बैन इसको लेकर वर्ल्ड क्रिकेट में जबरदस्त चर्चा हो रही है.
विराट कोहली पर ICC ले सकता है तगड़ा एक्शन
ICC विराट कोहली पर लेवल 2 के तहत सजा सुना सकता है. क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के मुताबिक किसी खिलाड़ी का अन्य खिलाड़ी के साथ अनुचित और जानबूझकर शारीरिक संपर्क करना लेवल 2 का अपराध है. यह MCC कानून के अध्याय 42.1 के अंतर्गत आता है. मैदानी अंपायर भी इस मामले में अपनी रिपोर्ट मैच रेफरी को सौंपेंगे. मैच रेफरी इस मामले में अंतिम निर्णय लेंगे. अगर मैच रेफरी को इस बात का सबूत मिलता है कि विराट कोहली ने जानबूझकर सैम कोंस्टस को कंधा मारा था, तो उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से सख्त प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है.
विराट कोहली को क्या सजा मिलेगी?
विराट कोहली पर लेवल 2 के उल्लंघन के लिए 3 से 4 डिमेरिट पॉइंट का जुर्माना लगा सकता है. लेवल 2 के उल्लंघन करने पर 3 डिमेरिट पॉइंट के लिए 50% से 100% मैच फीस जुर्माना या 1 निलंबन पॉइंट दिया जाता है. इसके अलावा 4 डिमेरिट पॉइंट के लिए दो निलंबन पॉइंट दिया जाता है. मेलबर्न के ग्राउंड में हुई घटना में विराट कोहली दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें लेवल 2 के तहत दोषी माना जाएगा. विराट कोहली को सजा के तौर पर 3 से 4 डिमेरिट पॉइंट का खामियाजा उठाना पड़ सकता है.
एक टेस्ट या दो वनडे मैचों का बैन
डिमेरिट पॉइंट एक खिलाड़ी के रिकॉर्ड में 24 महीने तक रहेंगे. विराट कोहली को 2019 से कोई डिमेरिट अंक नहीं मिला है. अगर मैच रेफरी विराट कोहली को चार डिमेरिट अंक देता है, तो उन पर एक टेस्ट या दो वनडे मैचों का बैन लगया जा सकता है. इसका मतलब यह है कि विराट कोहली सिडनी में 3 जनवरी से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट में खेलने से चूक सकते हैं. हालांकि, भारतीय टीम प्रबंधन या विराट कोहली खुद पर लगाए गए किसी भी प्रतिबंध के खिलाफ अपील कर सकते हैं. गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को 2018 टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को कंधा मारने के बाद शुरू में तीन डिमेरिट अंक दिए गए थे. हालांकि, अपील के बाद कैगिसो रबाडा की सजा को पलट दिया गया.
‘हल्की सजा मिल सकती है’
पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने इस घटना के बारे में बताया और कहा कि विराट कोहली और सैम कोंस्टास दोनों को हल्की सजा मिल सकती है. साइमन टॉफेल ने चैनल 7 से कहा, ‘हम खेल के दौरान कोई शारीरिक संपर्क नहीं देखना चाहते. यह नियंत्रण से बाहर हो जाता है. सैम कोंस्टास अपनी जगह पर डटे रहे. विराट कोहली ने भी यही किया. यह कुछ नहीं से कुछ हुआ. हम इसे जारी नहीं देखना चाहते. यह कुछ ऐसा है जिस पर वे शायद लंच ब्रेक के दौरान या दिन के खेल के अंत में विचार करेंगे. मुझे लगता है कि वे इसे जाने देंगे. इस समय मेरा यही विचार है.’
“Virat’s walked one whole pitch over to his right and instigated that confrontation.”
~ Ricky Ponting
pic.twitter.com/exypGF73ti— Cricketopia (@CricketopiaCom) December 26, 2024