IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान, टीम में एक बड़ा बदलाव, डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी “ • ˌ

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान, टीम में एक बड़ा बदलाव, डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में 1 बदलाव (Photo: PTI)

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव है. ये बदलाव मिचेल मार्श की जगह पर हुआ है, जिन्हें बाहर कर ऑस्ट्रेलिया ने एक नए खिलाड़ी को टीम में जगह दी है. उसने ब्यू वेब्स्टर को सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना है. कप्तान पैट कमिंस ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन पर मुहर लगाई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी से शुरू हो रहा है.

मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेब्स्टर क्यों?

ब्यू वेब्स्टर को टीम में जगह हालांकि पर्थ टेस्ट में मिली हार के बाद ही मिल चुकी थी. पर्थ टेस्ट के दौरान मिचेल मार्श को इंजरी हो गई थी, जिसे देखते हुए बैक-अप के तौर पर वेब्स्टर को टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, मार्श की इंजरी ज्यादा गंभीर रही नहीं. और, पर्थ टेस्ट में नाकामी के बावजूद उन पर मैनेजमेंट का भरोसा बरकरार रहा. लिहाजा वो खेलते रहे. लेकिन, पर्थ के बाद एडिलेड, ब्रिसबेन, और मेलबर्न में भी जब उनसे रन नहीं बने तो अब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह ब्यू वेब्स्टर को डेब्यू कराने का फैसला किया है.

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

सैम कॉन्स्टस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेब्स्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड

खबर अपडेट हो रही है…