
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जा रहा है पांचवां टेस्ट.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. अब आखिरी मुकाबला आज यानि शुक्रवार 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले टीम के भीतर कोहराम मचा हुआ है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच टकराव जारी है. इस बीच ऐसी खबरें हैं कि उन्हें अंतिम टेस्ट बाहर भी कर दिया गया है. अब शुभमन गिल की फिर से वापसी हो सकती है. वहीं आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इन बदलावों के बाद से अब टीम इंडिया को ट्रॉफी को रिटेन करना है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहना है तो ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना होगा.