12 लाख तक इनकम टैक्स माफ, अब GST में राहत, PM मोदी बोले- ये मिडिल क्लास के लिए डबल बोनांजा

12 लाख तक इनकम टैक्स माफ, अब GST में राहत, PM मोदी बोले- ये मिडिल क्लास के लिए डबल बोनांजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जीएसटी रिफॉर्म लागू होने से पहले देश को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने मिडिल क्लास को पहले 12 लाख रुपए तक की कमाई में टैक्स छूट दी और अब सरकार 22 सितंबर से देशभर में जीएसटी रिफॉर्म करने जा रही है. उन्होंने अपने संबोधन में आगे बोलते हुए कहा कि ये मिडिल क्लास के लिए डबल बोनांजा है. आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों से क्या कुछ कहा.

आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण कदम

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से ही जीएसटी रिफॉर्म से देश आत्मनिर्भर भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कल यानी नवरात्रि की सुबह से ही देश में न्यू जनरेशन जीएसटी लागू हो जाएगा और देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू होने जा रहा है, जिससे आम आदमी की बचत होगी और मिडिल क्लास जरूरत की ज्यादा चीज खरीद सकेंगे. साथ ही पीएम ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म से मिडिल क्लास के साथ दुकानदारों को भी फायदा होगा.

खबर अपडेट हो रही है