
मौसम बदलते ही बालों का झड़ना हर दूसरे व्यक्ति की समस्या बन जाता है।अगर आपके खूबसूरत बाल भी तेजी से झड़ रहे हैं तो आप बिना देर किए मेथी का ये नुस्खा अपनाएं।मेथी का ये नुस्खा चंद दिनों में आपकी परेशानी दूर कर देगा। आइए जानते हैं आखिर कैसे।

2 of 5
amla – फोटो : file photo
आंवला
आंवला सेहत ही नहीं बालों के लिए भी वरदान है। इसे खाने के अलावा आप इसके गूदे को नींबू के रस के साथ मिलाकर रात भर के लिए छोड़ दें। बालों को किसी कपड़े से ढक दें और सुबह धो दें।
विज्ञापन

3 of 5
– फोटो : file photo
मेथी
बालों की सेहत बनाए रखने के लिए मेथी को रात भर भिगोकर रख दें। इसके बाद सुबह इसको पीसकर इसका पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को लगभग 40 मिनट तक बालों पर लगाकर रखें। 40 मिनट बाद बालों को अच्छे से धो लें।

4 of 5
aloe vera – फोटो : file photo
ऐलोवेरा जेल
बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए ऐलोवेरा जेल या रस को लगाएं और आधे घंटे बाद धो दें। इसे हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं। बालों में चमक के साथ बालों का झड़ना भी पंद हो जाएगा।

5 of 5
onion – फोटो : file photo
प्याज का रस
मेथी के अलावा प्याज के रस को आधे घंटे तक बालों में लगाने के बाद बालों को धो लें।प्याज बालों को हर तरह के इंफेक्शन से बचाता है।