दिल्ली में आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस की सख्ती, कार से 23 लाख से अधिक की नकदी जब्त “ ˛

दिल्ली में आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस की सख्ती, कार से 23 लाख से अधिक की नकदी जब्त “ ˛

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने गीता कॉलोनी में चाचा नेहरू अस्पताल के पास एक कार से 23 लाख रुपये से ज्यादा बरामद किया है. पुलिस की टीम ने शुक्रवार (24 जनवरी) की सुबह करीब 7:30 बजे चाचा नेहरू अस्पताल, गीता कॉलोनी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

इस दौरान एक संदिग्ध कार से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई.

डीसीपी शाहदरा के मुताबिक चेकिंग के दौरान गाड़ी को रोका गया, जिसे कृष्णपाल जैन (उम्र 69 वर्ष) चला रहे थे. कृष्णपाल जैन हरपरसाद जैन के पुत्र हैं और 57, चंदनहोला, छतरपुर, नई दिल्ली के निवासी हैं. कार उनके बेटे अमित जैन के नाम पर पंजीकृत है.

संतोषजनक जवाब न मिलने पर अवैध माना गया
शाहदरा डीसीपी ने कहा कि चेकिंग के दौरान कार से कुल 23,23,420 रुपये (तेईस लाख, तेईस हजार, चार सौ बीस रुपये) नकद बरामद किए गए. नकदी के स्रोत के बारे में कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर इसे अवैध माना गया.

10 लाख रुपये है निर्धारित सीमा

डीसीपी शाहदरा के मुताबिक, बरामद राशि 10 लाख रुपये की निर्धारित सीमा से अधिक थी, इसलिए इस मामले की सूचना तुरंत आयकर विभाग को दी गई. आगे की कार्रवाई और नकदी की जब्ती प्रक्रिया आयकर विभाग द्वारा की जा रही है.

‘पुलिस की सतर्कता का परिणाम है’
डीसीपी ने बताया कि यह बरामदगी गीता कॉलोनी थाने की SST टीम और स्थानीय पुलिस की सतर्कता का परिणाम है. चुनावों के दौरान नकदी और अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है.

बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती आठ फरवरी को होगी. इससे पहले पुलिस अलर्ट है. राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस को देखते हुए भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *