ऐसे तो दिवालिया हो जाएगा US एलन मस्क की टेढ़ी नजर अब अमेरिकी नागरिकों पर, क्या करने वाले हैं? “ • ˌ

US will go bankrupt this way... Elon Musk has his evil eye on American citizens now, what is he going to do?US will go bankrupt this way... Elon Musk has his evil eye on American citizens now, what is he going to do?
US will go bankrupt this way… Elon Musk has his evil eye on American citizens now, what is he going to do?

इस खबर को शेयर करें

Latest posts by Sapna Rani (see all)

Elon Musk US debt: ऐसा लग रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप और उनके राइट हैंड एलन मस्क इस बार कुछ बड़ा ही सोचकर आए हैं. वे तूफानी फैसले ले रहे हैं. इसी कड़ी में अब उनकी नजर खुद अमेरिकी नागरिकों पर है. हुआ यह कि DOGE हेड एलन मस्क ने अमेरिकी सरकार के बढ़ते खर्च और व्यापार घाटे पर कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी नागरिकों को अपने टैक्स के पैसों की बर्बादी पर बेहद गुस्सा होना चाहिए. फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में मस्क ने चेतावनी दी कि अगर खर्चों पर नियंत्रण नहीं किया गया तो अमेरिका दिवालिया हो सकता है.

20 मिलियन से ज्यादा ‘जीवित’ लोग सौ साल से अधिक उम्र के!
असल में एलन मस्क ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए सोशल सिक्योरिटी डेटाबेस में बड़ी गड़बड़ी का दावा किया. उन्होंने बताया कि इस सिस्टम में 20 मिलियन से ज्यादा ऐसे लोगों को जीवित दिखाया गया है, जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है. उन्होंने ट्विटर पर एक शीट भी शेयर की है जिसमें 369 साल तक के लोगों को जीवित दिखाया गया था. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोशल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (SSA) के पिछले ऑडिट में यह गड़बड़ी पहले भी उजागर हो चुकी थी. जुलाई 2023 में SSA की ऑडिट रिपोर्ट में 18.9 मिलियन ऐसे लोगों का जिक्र था जिनकी वास्तविक संख्या सिर्फ 86,000 थी.

ट्रंप का खुला समर्थन, खर्चों पर नियंत्रण की जरूरत
वहीं मस्क के इस बयान का पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका को 2 ट्रिलियन डॉलर के घाटे के साथ चलाया जा रहा है, जो अस्वीकार्य है. ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि डेमोक्रेट्स ने पिछले चार वर्षों में 9 ट्रिलियन डॉलर की भारी रकम व्यर्थ खर्च की जिसमें ‘ग्रीन न्यू डील’ जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. उन्होंने इसे ‘सबसे बड़ा घोटाला’ करार दिया.

सरकारी सिस्टम में धोखाधड़ी… खर्च का पर्दाफाश
मस्क ने सरकारी एजेंसियों में हो रही वित्तीय अनियमितताओं पर भी सवाल उठाए. उन्होंने बताया कि कैसे सरकारी अनुबंध केवल तीन महीने के लिए साइन किए जाते हैं, लेकिन उनकी पेमेंट्स 10 सालों तक जारी रहती हैं. उन्होंने कहा कि यह सिस्टम पूरी तरह भ्रष्टाचार से भरा हुआ है, जहां अरबों डॉलर की बर्बादी हो रही है. SSA की 2015 की एक रिपोर्ट में पाया गया था कि 112 साल से अधिक उम्र के 6.5 मिलियन लोगों के नाम पर सोशल सिक्योरिटी नंबर दर्ज हैं, लेकिन उनकी कोई मृत्यु रिकॉर्ड में नहीं है.

‘अमेरिका को बचाने के लिए सिस्टम में सुधार जरूरी’
एलन मस्क का मानना है कि सरकार में हो रहे इस भारी पैमाने पर फर्जीवाड़े और अनावश्यक खर्चों पर तुरंत रोक लगानी होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सरकार को लोकतंत्र को मजबूत करने और जनता की इच्छा को वास्तविक रूप में लागू करने की दिशा में काम करना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि एक ‘अनिर्वाचित नौकरशाही’ लोकतांत्रिक सरकार के काम में बाधा डाल रही है. इसे खत्म करना जरूरी है.