एनर्जी ड्रिंक के नाम पर इस कंपनी ने वोडका मिलाकर पिला दी, लोगों को लग गई लत! यूं पता चला…

एनर्जी ड्रिंक के नाम पर इस कंपनी ने वोडका मिलाकर पिला दी, लोगों को लग गई लत! यूं पता चला…

Vodka In Energy Drink Cans: अमेरिका में एक चौंकाने वाली गलती सामने आई है, जहां एक एनर्जी ड्रिंक के नाम पर लोगों को शराब पिला दी गई. अमेरिका की फेमस अल्कोहलिक ब्रांड हाई नून ने एक बयान जारी करके बताया कि कुछ वोडका सेल्टजर कैन गलती से सेल्सियस एनर्जी ड्रिंक के लेबल में पैक होकर बाजार में पहुंच गए हैं. अब कंपनी ने इन कैनों को फौरन बाजार से वापस मंगवाने (रिकॉल करने) का फैसला किया है.

यह गड़बड़ी हुई कैसे?

हाई नून ने बताया कि पैकेजिंग में गलती उनके कैन सप्लायर की थी. उस सप्लायर ने गलती से सेल्सियस एनर्जी ड्रिंक के खाली कैन भेज दिए, जिन्हें हाई नून ने अपने वोडका वाले ड्रिंक से भर दिया. इसके बाद ये गलत पैकिंग वाले कैन जुलाई 21 से 23 के बीच फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क, ओहायो, साउथ कैरोलिना, वर्जीनिया और विस्कॉन्सिन में भेज दिए गए.

क्या इस ड्रिंक को पीने से कोई नुकसान हुआ?

यूएस FDA (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने चेतावनी दी है कि इन कैनों में भरी लिक्विड को पीने से व्यक्ति बिना जाने शराब पी सकता है, जो खासकर नाबालिगों या नॉन-ड्रिंकर्स के लिए बड़ा खतरा हो सकता है. हालांकि, अभी तक किसी भी व्यक्ति को नुकसान या गलती से शराब पीने की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

कंपनी ने क्या कदम उठाए हैं?

हाई नून जो कि E&J Gallo Winery की ब्रांड है, उसने खुद से ये वॉलंटरी रिकॉल शुरू किया है और उपभोक्ताओं से कहा है कि वे गलती से मिले कैन को ना पीएं और कंपनी से संपर्क करके रिफंड लें. कंपनी ने यह भी साफ किया है कि वो सेल्सियस ब्रांड की मालिक नहीं है और यह सब सिर्फ एक लेबलिंग मिस्टेक की वजह से हुआ है. कंपनी अब FDA, रिटेलर्स और डिस्ट्रीब्यूटरों के साथ मिलकर इस गलती को संभालने की कोशिश कर रही है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक उस पैकेजिंग सप्लायर का नाम नहीं बताया है जिसने ये गलती की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *