फेस्टिव सीजन में लो कॉस्ट EMI से करते हैं खरीदारी, देख लीजिए फायदा है या नुकसान

त्योहारों का मौसम आते ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है. चाहे वो ऑनलाइन सेल हो या मॉल में भारी डिस्काउंट, हर कोई कुछ नया खरीदना चाहता है जैसे नया मोबाइल, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन या फिर फर्नीचर. लेकिन जब जेब अलाऊ न करे, तो ‘नो कॉस्ट EMI’ जैसे ऑप्शन बहुत आकर्षक लगते हैं.

लेकिन ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या वाकई ये एक फायदे का सौदा होता है या इसके पीछे कुछ चालाकी छुपी होती है? आइए जानते हैं कि नो कॉस्ट EMI आखिर क्या होती है, ये कैसे काम करती है, इसके फायदे-नुकसान क्या हैं, और क्या यह त्योहारों में खरीदारी के लिए सही विकल्प है?

नो कॉस्ट EMI क्या होती है?

नो कॉस्ट EMI का मतलब होता है कि आप कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं और उसकी कीमत को कुछ महीनों की किश्तों में बांटकर चुका सकते हैं वो भी बिना किसी ब्याज के. यानी अगर किसी सामान की कीमत 30000 रुपए है, तो आप हर महीने 5000 रुपए की किश्त में 6 महीनों में उसे चुका सकते हैं.

ये सुनने में तो बहुत अच्छा लगता है, लेकिन इसका असली गणित थोड़ा पेचीदा होता है. कई बार विक्रेता ब्याज की रकम को पहले ही डिस्काउंट की जगह एडजस्ट कर देते हैं. यानी आपको जो छूट मिल सकती थी, वो नहीं मिलती और इस तरह आपको लगता है कि आप बिना ब्याज भुगतान कर रहे हैं.

फायदे जब समझदारी से लें EMI

नो कॉस्ट EMI का सबसे बड़ा फायदा है कि आप अपने बजट को बिगाड़े बिना महंगी चीजें खरीद सकते हैं. एक साथ 50000 रुपए देना मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर वही रकम 5000 रुपए की 10 किश्तों में बंट जाए, तो खर्च थोड़ा आसान हो जाता है. त्योहारों में जब खर्च पहले से ज्यादा होता है, तब ये EMI मॉडल आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालता. खासकर तब, जब आप कोई जरूरी चीज खरीद रहे हों जैसे वॉशिंग मशीन, फ्रिज या लैपटॉप.

नुकसान जब चीजें दिखती हैं ‘नो कॉस्ट’ पर होती हैं ‘हिडन कॉस्ट’

हर अच्छी चीज की एक कीमत होती है और नो कॉस्ट EMI में भी कुछ कमियां हैं. कई बार इसमें प्रोसेसिंग फीस, डिवाइस चार्ज या दूसरे हिडेन चार्ज होते हैं, जिसका भुगतान आपको करना पड़ता है. इसके अलावा कुछ ऑफर्स में नो कॉस्ट EMI लेने पर डायरेक्ट छूट या कैशबैक नहीं मिलता, जो कि फुल पेमेंट करने पर मिलता है. और सबसे जरूरी बात अगर आप समय पर EMI नहीं चुकाते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो सकता है जिससे भविष्य में लोन लेना मुश्किल हो सकता है.

नो कॉस्ट EMI आपके लिए कब सही है?

नो कॉस्ट EMI आपके लिए तब एक अच्छा विकल्प हो सकता है जब आपके पास तुरंत पूरा पेमेंट करने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन आप निश्चित रूप से EMI समय पर चुका सकते हैं. इसके अलावा जब प्रोडक्ट पर कोई खास कैशबैक या छूट नहीं मिल रही है, तो नो कॉस्ट EMI बेहतर ऑप्शन हो सकता है. साथ ही अगर आप फेस्टिव सीजन में एक साथ कई चीजें खरीदना चाहते हैं, तो EMI से खर्च को मैनेज करना आसान हो सकता है.