चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में इन 5 धुरंधरों की भिड़ंत से तय होगी जीत, कौन पलटेगा बाजी? “ • ˌ

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार, 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें एक बार फिर खिताबी जंग के लिए तैयार हैं। ग्रुप स्टेज में जब ये टीमें आमने-सामने आई थीं, तब भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर जीत दर्ज की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में कौन बाजी मारता है।

टीम इंडिया ने अब तक इस टूर्नामेंट में अपराजेय रहते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं न्यूजीलैंड ने सिर्फ एक मैच गंवाया है। दोनों टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं। हाई-वोल्टेज इस मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर इसे और भी दिलचस्प बनाएगी। ऐसे में आइए नजर डालते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली 5 प्रमुख प्लेयर्स बैटल पर।

विराट कोहली – मैट हेनरी

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उनका रन बनाना भारत के लिए बेहद अहम होगा। हालांकि, लीग चरण में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने कोहली को सिर्फ 11 रन पर पवेलियन भेजा था। उस मैच में हेनरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके थे, लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वनडे में हेनरी अब तक कोहली को छह मुकाबलों में दो बार आउट कर चुके हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में हेनरी 10 विकेट लेकर शीर्ष गेंदबाजों में शामिल हैं। वहीं कोहली ने 72.33 की औसत से 217 रन बना चुके हैं। फाइनल में इस रोमांचक मुकाबले पर सभी की नजरें होंगी।

श्रेयस अय्यर – मिचेल सैंटनर

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर और भारत के श्रेयस अय्यर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। सैंटनर ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, वनडे क्रिकेट में सैंटनर अब तक अय्यर को आउट नहीं कर पाए हैं और उनके खिलाफ 6 पारियों में 93 गेंदों पर 78 रन दिए हैं।

दूसरी तरफ अय्यर बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड के लिए मशहूर हैं। इस दौरान उनका औसत 97.50 का है। ऐसे में फाइनल में इस दिलचस्प मुकाबले पर सभी की नजरें होंगी।