मध्य प्रदेश में खेल-खेल’ में दुपट्टा”! गले में लिपटा और लग गई फांसी, बिटिया का पल भर में निकल गया दम

मध्य प्रदेश में खेल-खेल’ में दुपट्टा”! गले में लिपटा और लग गई फांसी, बिटिया का पल भर में निकल गया दम

मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र 13 साल की बच्ची को गले में दुपट्टा डालकर खेलना भारी पड़ गया और उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। दुप्पटा खेल-खेल में उसके गले में फंदा बन गया और गला कसने से मासूम की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सवितापुरा बस्ती में रहने वाले मुंशीलाल की 13 साल की भतीजी तानवी घर में अकेली खेल रही थी। उसने अपनी बड़ी बहन का एक पुराना दुपट्टा गले में डाल लिया था। खेल-खेल में दुपट्टा उसके गले में लिपटा और फांसी का फंदा बन गया और दम घुट गया। परिजन ने जब तक तानवी पर नजर पड़ी उसकी जान निकल चुकी थी। तानवी मानसिक रूप से कमजोर थी।

पिता की मौत, मां छोड़कर भाग गई
जानकारी अनुसार तानवी दो बहने हैं। उसकी एक बड़ी बहन है जो उसकी देखभाल करती है। दोनों बहने अपने बड़े पापा ताऊ के पास रहती हैं। बेटियों के पिता सुरेंद्र आदिवासी की पूर्व में कैंसर से मौत हो गई थी। इधर उनकी मां बेटियों को छोड़कर कहीं चली गई, फिर वापस नहीं लौटी।

बच्ची के ताऊ लहार थाने में एसआई हैं

पिता की मौत और मां के भाग जाने के बाद दोनों बेटियों को उनके ताऊ मुंशीलाल पाल रहे थे। वे भिंड के लहार थाने में एसआई के पद पर हैं। वे ही अपनी बेटियां तरह इन्हें पाल रहे थे। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना देकर बुलाया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि जब घटना हुई है उनकी पत्नी उपर कमरे में खाना खाकर आराम कर रहीं थी। बच्ची ग्राउंड फ्लोर पर एक पुराने दुपटटे को गले में डालकर खेल रही थी।

पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही

मुरैना सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची की मौत दम घुटने से हुई है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। परिजन के अनुसार बच्ची मानसिक रूप से कमजोर थी। एफएसएल टीम ने मौके पर पड़ताल की है। मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है।