गोवा में भाजपा-कांग्रेस एक ही सिस्टम का हिस्सा, केजरीवाल ने साधा निशाना, बोले- आप का हर कार्यकर्ता जनता के साथ

गोवा में भाजपा-कांग्रेस एक ही सिस्टम का हिस्सा, केजरीवाल ने साधा निशाना, बोले- आप का हर कार्यकर्ता जनता के साथ

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर बोला हमला

गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को साउथ गोवा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें गोवा के सिस्टम में बदलाव लाने का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि गोवा में भाजपा- कांग्रेस एक ही सिस्टम का हिस्सा हैं. इसलिए 2027 का चुनाव इस सिस्टम को बदलने के लिए होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के दबाव और धमकियों के बावजूद “आप” का हर कार्यकर्ता गोवा की जनता के साथ मजबूती से खड़ा है.

बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा राज में गोवा की राजनीति इतनी गंदी और हिंसक हो गई है कि आम आदमी को अपनी आवाज उठाने में डर लगता है. अगर कोई कहे कि मेरे घर में पानी नहीं आ रहा, तो उसे धमकाते हैं. टूटी सड़क की शिकायत पर धमकियां मिलती हैं. गोवा में गुंडाराज चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमने गोवा की टूटी सड़कों के लिए सिग्नेचर कैंपेन चलाया. गोवा के मडगांव में हमारे वॉलंटियर्स घर-घर गए, लेकिन भाजपा के गुंडों ने उन्हें धमकाया, फिर भी लोग नहीं डरे और अगले दिन पूरी ताकत के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया.

भाजपा के गुंडे मुश्किल से 500-1000 होंगे

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रसिद्ध एक्टिविस्ट रामा कांकोंकर पर जानलेवा हमला हुआ. आरोप है कि यह हमला इसलिए हुआ क्योंकि वे सरकार की नीतियों और अन्याय के खिलाफ बोलते थे. आप विधायक वेन्जी वीगास, अमित पालेकर और कार्यकर्ताओं ने मशाल मार्च निकालकर इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि गोवा में 20 लाख लोग हैं और भाजपा के गुंडे मुश्किल से 500-1000 होंगे. अगर 20 लाख लोग एकजुट हों, तो इनका सामना कर सकते हैं. आम आदमी पार्टी हर डरे हुए गोवावासी के साथ खड़ी है।

राजनीति में सत्ता के लिए नहीं, सेवा के लिए आए

अरविंद केजरीवाल ने आप द्वारा खोले जा रहे मोहल्ला क्लिनिक को जनसेवा का माध्यम बताते हुए कहा कि हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं, सेवा के लिए आए हैं. मेरे परिवार में कोई नेता नहीं था. आप में 90 फीसद नेता आम पृष्ठभूमि से हैं. मोहल्ला क्लिनिक सेवा का मौका देते हैं. जब कोई किसी बीमार का इलाज करवाता है, तो वह उसको आशीर्वाद देते हैं. उन्होंने 2027 के चुनाव को सिस्टम बदलने का अवसर बताते हुए कहा कि यह चुनाव सिर्फ पार्टी बदलने का नहीं, सिस्टम बदलने का है. भाजपा और कांग्रेस एक ही सिस्टम का हिस्सा हैं.

कांग्रेस के समर्थन से चलती है भाजपा सरकार

इस अवसर पर गोवा प्रभारी आतिशी ने कहा कि पिछले 13 साल में भाजपा ने गोवा को बेरोजगारी, गैंग वॉर, गुंडाराज, बढ़ते बिजली बिल और भ्रष्टाचार दिया. हर सरकारी दफ्तर में काम का रेट फिक्स है. भाजपा की सरकार कांग्रेस के समर्थन से चलती है. जब गोवा के लोग भाजपा को हराकर कांग्रेस को जिताते हैं, तो कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल हो जाते हैं. बार-बार कांग्रेस ने गोवा के लोगों को धोखा दिया है.

2027 में गोवा में होगा बड़ा बदलाव

आतिशी ने कार्यकर्ताओं से 2027 के चुनाव की तैयारी करने का आह्वान करते हुए कहा कि गोवा के लोग बदलाव चाहते हैं. वे भाजपा को हटाना चाहते हैं. आप के वॉलंटियर्स को इस बदलाव की मशाल लेकर सबसे आगे चलना है. 2027 में गोवा में आप की सरकार बनेगी और आम लोगों के लिए काम करेगी. पूरे जोश के साथ अपने पंचायत, नगर पालिका और इलाके में काम करें. 2027 में गोवा में बड़ा बदलाव लाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *