
‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ का रोल
आने वाले वक्त में कई कमाल की फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, उन्हीं में से एक फिल्म ‘बॉर्डर 2’ भी है. जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता और अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के इंतजार में कई लोग बैठे हुए हैं. ये फिल्म साल 2026 के पहले महीने में रिलीज हो सकती है, हालांकि अभी फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट सामने नहीं आई है. ‘बॉर्डर 2’ में कई कमाल के स्टार्स शामिल हैं, जिनमें वरुण धवन, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ जैसे एक्टर्स का नाम है.
साल 1997 में फिल्म ‘बॉर्डर’ ने लोगों से काफी तारीफे बटोरी थीं और अब ‘बॉर्डर 2’ से भी लोग काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. इस फिल्म की कहानी 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की कहानियों से दर्शकों को रुबरु करवाने वाली है, साथ ही उस दौरान इस जंग में जो भी देश के बहादुर सैनिकों ने अपनी जान गवाई उनकी कहानी भी सामने लाएंगे. बॉर्डर की तरह इस फिल्म में सनी देओल मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का रोल निभाते दिखने वाले हैं. वहीं दिलजीत के रोल पर से भी पर्दा उठ चुका है.
किसका किरदार निभा रहे हैं दिलजीत
दिलजीत दोसांझ के किरदार की बात करें, तो वो भारतीय वायुसेना के बहादुर फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों की भूमिका में नजर आएंगे. निर्मलजीत सिंह सेखों ने 1971 की जंग के दौरान श्रीनगर एयरबेस पर 6 पाकिस्तानी विमानों से अकेले ही मुकाबला किया था. दरअसल, 14 दिसंबर 1971 को छह पाकिस्तानी सेबर जेट विमानों ने श्रीनगर एयरफील्ड पर हमला कर दिया था, इस दौरान निर्मलजीत सिंह सेखों वहां एक ग्नैट पायलट के रूप में तैनात थे.
परमवीर चक्र से किया गया सम्मानित
इस जंग में निर्मल जीत सिंह ने हार नहीं मानी और आखिरी सांस तक उनका सामना किया. शहीद होने के बाद उन्हें भारत के सर्वोच्च युद्धकालीन वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया. दिलजीत दोसांझ के इस किरदार को लोग पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब हैं. फिल्म के बारे में बात करें, तो इस फिल्म में बॉर्डर के गाने संदेशे आते हैं को भी रखा गया है. इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया और दोबारा से इस गाने को फिल्म में सुनना कमाल का एक्सपीरियंस होने वाला है.