बिहार में 5 सालˈ˒ की जुड़वां बहनों के मुंह में मिट्टी डालकर निर्मम हत्या, घर से स्कूल गई थी बच्चियां

बिहार में 5 सालˈ˒ की जुड़वां बहनों के मुंह में मिट्टी डालकर निर्मम हत्या, घर से स्कूल गई थी बच्चियां
In Bihar, 5-year-old twin sisters were brutally murdered by stuffing mud in their mouths; the girls had gone to school from home

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां स्कूल से घर लौट रही जुड़वां बहनों की मुंह में मिट्टी डालकर निर्मम हत्या कर दी गई है. घटना थावे थाना क्षेत्र के मठ गौतम गांव की है. मृतक दोनों बहनें जगदीशपुर गांव के मन्नू सिंह की जुड़वां बेटियां ऋषि और ऋचीका हैं और इनकी उम्र 5 से 6 साल बताई गई है. घटना की सूचना पाकर पहुंची थावे थाने की पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

घर से स्कूल के लिए गई थी दोनों बहनें
बताया जाता है कि दोनों बहनें पास के ही नर्सरी स्‍कूल में पढ़ने के लिए गई थीं. देर शाम तक जब घर वापस नहीं लौटी तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद गांव के ही सरसों के खेत में दोनों बच्चियों का शव देखा गया. जुड़वां बहनों का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.

मुंह में मिट्टी डालकर दिया घटना को अंजाम
हत्यारों ने दोनों मासूम बच्चियों के मुंह में मिट्टी डालकर निर्मम तरीके से हत्या की है. बच्चियों के शव को देख हर किसी की आंख नम हो जा रही थी.

डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम कर रही जांच
इस दोहरे हत्‍याकांड के बाद एसपी अवधेश दिक्षीत ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. एसपी के निर्देश पर एफएसएल टीम के अलावा डॉग स्क्वायड टीम भी पूरे मामले की जांच कर रही है. थावे थाने की पुलिस आसपास के लोगों से भी इस मामले में पूछताछ करने में जुट गई है.

सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित
इस घटना के बाद एसपी अवधेश दिक्षीत ने सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. गठित एसआइटी पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है. वही घटना के बाद से पीड़ित परिजनों के घर कोहराम मचा हुआ है.

तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि परिवार के सदस्यों द्वारा पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने की आशंका जताई गई है. पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या की वजह पूर्व से चला आ रहा विवाद बताया जा रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

घटना पर स्थानीय मुखिया उपेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मेरे ही पंचायत जगदीशपुर गांव की घटना है. दोनों बच्चियां प्राइमरी स्कूल में गई थीं, शाम तक नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई. इसी दौरान सरसो के खेत मे दोनों का शव मिला, दोनों बच्चियों के मुंह में मिट्टी डालकर निर्मम तरीके से हत्या की गई है. वहीं, इस घटना पर राजद नेता मोहन गुप्ता ने कहा कि बहुत ही निर्मम तरीके से हत्या की गई. मुंह में मिट्टी डालकर हत्या की गई है. ऐसे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *