
तेजस्वी यादव
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. सूबे की सत्ता पर काबिज होने के लिए सभी राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. जनता से लोकलुभावन वादे किए जा रहे हैं साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कहा है कि इस बार राज्य में सत्ता बदलने वाली है.
राजधानी पटना में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने जोर देते हुए कहा कि बिहार में सत्ता बदलने जा रही है. बिहार बदलेगा. उन्होंने कहा दलित और आदिवासी समुदाय ने मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाने का संकल्प ले लिया है.
#WATCH Patna, Bihar | RJD leader Tejashwi Yadav says, “The power is about to change. Bihar will change. The Dalit and tribal communities have resolved to remove the current government from power” pic.twitter.com/9YPOQJoYXb
— ANI (@ANI) October 5, 2025
तेजस्वी ने शेयर किया सीएम नीतीश का वीडियो
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार सूबे की नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं. रविवार (5 अक्टूबर) को उन्होंने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो शेयर किया. जिसके कैप्शन में तेजस्वी लिखा’किसी राज्य के मुख्यमंत्री को ऐसी दयनीय हालत में देखकर आपको कैसा लगता है? क्या मुख्यमंत्री जी जी ऐसी अजीबोगरीब हरकतें करते हुए भी आपको मानसिक रूप से स्वस्थ नज़र आते हैं?. क्या यह कोई साजिश है कि भाजपा के ख़ास मोहरे उनकी पार्टी ने जानबूझकर किसी बहाने से उन्हें प्रसाद या अन्य खाद्य पदार्थ खिलाकर इस हालत में पहुंचा दिया है? बिहार की बहुसंख्यक जनता यह सच्चाई जानना चाहती है?’.
एक प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस दयनीय स्थिति में देख आपको कैसा लग रहा है? क्या अजीब हरकते करते मा॰ मुख्यमंत्री जी आपको मानसिक रूप से स्वस्थ दिखाई दे रहे है?
क्या साजिशन इनकी ऐसी हालत बीजेपी के इशारे पर इनकी ख़ास भूंजा पार्टी ने प्रसाद या अन्य खाद्य पदार्थ खिलाने के बहाने की है? pic.twitter.com/1JhRwi8DoR
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 5, 2025
‘नीतीश कुमार अब बिहार चलाने के योग्य नहीं रहे’
तेजस्वी के जरिए शेयर किया गया यह वीडियो कौशल दीक्षांत समारोह का बताया जा रहा है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे, जबकि पटना में मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मौजूद थे. इस वीडियो शेयर करने के बाद तेजस्वी यादव ने एक और बयान देते हुए कहा ‘नीतीश कुमार अब बिहार चलाने के योग्य नहीं रहे. उनकी सेहत ठीक नहीं है, और कुछ नेता सिर्फ उनके चेहरे का इस्तेमाल अपनी राजनीति चमकाने और तिजोरी भरने के लिए कर रहे हैं. बहुत जल्द सबकी पोल खुलेगी’.
‘BJP ने सीएम नीतीश को हाईजैक कर लिया है’
हाल ही में RJD नेता तेजस्वी प्रसाद ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी ने हाईजैक कर लिया है. उन्होंने यह भी कहा था कि बिहार की सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भ्रष्ट अधिकारियों की मदद से चला रहे हैं. पटना में ‘अति पिछड़ा न्याय संकल्प’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा था कि, बिहार के मुख्यमंत्री होश में नहीं हैं. उन्हें बीजेपी ने हाईजैक कर लिया है. सरकार असल में दो लोग मोदी और शाह भ्रष्ट अधिकारियों की मदद से चला रहे हैं’.