बागपत में SDM के भाई संयम को उसके दोस्त ने मार डाला, एक युवती को लेकर बचपन की दोस्ती खूनी दुश्मनी में बदली..

UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत में एसडीएम के भाई और पूर्व गृह सचिव के भतीजे की हत्या कर दी गई. मृतक युवक का नाम संयम है. अब संयम हत्याकांड की जो कहानी सामने आई है, उसने सभी को चौंका दिया है. दरअसल संयम की हत्या, उसके दोस्त ने ही की थी. ये हत्या एक युवती को लेकर हुई और युवती की वजह से ही 2 दोस्तों में दरार आ गई.

बागपत में SDM के भाई संयम को उसके दोस्त ने मार डाला, एक युवती को लेकर बचपन की दोस्ती खूनी दुश्मनी में बदली..

आरोपी का नाम प्रज्ज्वल है. हैरानी की बात ये है कि मृतक संयम और प्रज्ज्वल कभी आपस में अच्छे दोस्त हुआ करते थे. दोनों साथ में घूमते और साथ में पढ़ते. दोनों का एक-दूसरे के घर में भी आना-जाना था. मगर एक युवती की वजह से इनकी बचपन की दोस्ती में दरार आ गई और प्रज्ज्वल ने संयम की हत्या कर दी.