
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में हैं. सूत्रों के मुताबिक, 28 दिसंबर और 3 जनवरी को दिल्ली में पीएम मोदी के सरकारी कार्यक्रम हैं. पीएम मोदी 28 दिसंबर को दिल्ली में दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत रिठाला-नरेला-कुंडली लाईन का शिलान्यास करेंगे.
केंद्रीय कैबिनेट ने 6 दिसंबर को इस रूट को मंजूरी दी थी. ये लाईन दिल्ली और हरियाणा को कनेक्ट करेगा. दिल्ली मे 10 स्टेशन और हरियाणा में 2 स्टेशन होंगे. इस मौके पर पीएम एक सभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं, 3 जनवरी को पीएम मोदी नार्थ ईस्ट दिल्ली में एक एलिवेटेड रोड का उद्धाटन करेंगे. पीएम यहां पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे.