
दिल्ली-एनसीआर से ग्रैप-3 की पाबंदियां हटा ली गई हैं
दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता में सुधार आने के बाद ग्रैप-3 को हटा लिया गया है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM )ने ग्रैप-3 से जुड़ी सभी पाबंदियों को भी हटा लिया है. आज यानी 5 जनवरी को दोपहर 4 बजे से 5 बजे के बीच औसत AQI 339 दर्ज किया गया. CAQM ने 3 जनवरी को AQI का स्तर बढ़ने के बाद ग्रैप-3 की पाबंदी लागू की थी.
दरअसल, 3 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया था, जिसके बाद आयोग ने ग्रैप-3 को लागू कर दिया था. इसके अगले दिन ने पाबंदियां भी लागू हो गई थीं, लेकिन अब पिछले दो दिन हवा चल रही है जिसकी वजह से वायु की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है. जैसे ही हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ आयोग ने ग्रैप-3 और उससे जुड़ी पाबंदियों को हटा दिया.
लागू थीं ये पाबंदियां
ग्रैप-3 लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में कई तरह के प्रतिबंध अमल में आ गए थे. इनमें डीजल वाहन पर बैन. निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से रोक, पांचवी कक्षा तक के स्कूल को बंद करने या फिर ऑनलाइन मोड पर क्लास चालने की फैसला, दिल्ली में गैर इलेक्ट्रिक और गैर सीएनजी डीजल वाहनों पर रोक जैसी पाबंदी अमल में आ गई थी. हालांकि, अब इन सभी पाबंदियों को हटा लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज है, स्टोरी अपडेट हो रही है…