IMC 2025: PM Modi ने किया Indian Mobile Congress 2025 का उद्घाटन, 6G से AI तक पर होगा फोकस

IMC 2025: PM Modi ने किया Indian Mobile Congress 2025 का उद्घाटन, 6G से AI तक पर होगा फोकस

Pm Narendra Modi Imc 2025Image Credit source: IMC/X/File Photo

PM Modi IMC 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़े टेक इवेंट India Mobile Congress 2025 का उद्घाटन कर दिया है. इस बार IMC 2025 की थीम है Innovate to Transform. 8 से 11 अक्टूबर तक यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस इवेंट में कई अहम मुद्दों पर फोकस रहेगा जैसे कि 6G, सैटकॉम, क्वांटम कम्युनिकेशन और Cybersecurity आदि.

What is India Mobile Congress

ये टेक इवेंट एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी, दूरसंचार और मीडिया इवेंट है. इस इवेंट का आयोजन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी COAI और दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है. इस साल 8 से 11 अक्तूबर तक इवेंट नई दिल्ली के यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है.

IMC 2025 में इन चीजों पर होगा फोकस

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 की आधिकारिक साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल टेक इवेंट में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर, 5जी, 6जी, क्वांटम कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, डीप टेक, क्लीन टेक्नोलॉजी, स्मार्ट मोबिलिटी, इंडस्ट्री 4.0 जैसे टॉपिक्स पर फोकस होगा. कंपनियां इवेंट के दौरान नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी को शोकेस करेंगी.

400 से ज्यादा कंपनियां होंगी इवेंट में शामिल

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 400 से ज्यादा कंपनियां, 7 हजार से ज्यादा ग्लोबल डेलीगेट्स और 150 से ज्यादा देशों से 1.50 लाख विजिटर्स शामिल होंगे. यूके, जापान, कनाडा, ऑस्ट्रिया और यूके जैसे देशों के डेलिगेशन भी इवेंट के दौरान मौजूद रहेंगे. इससे भारत के ग्लोबल टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी.

SATCOM Service पर होगी चर्चा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बात की जानकारी दी है कि भारत सरकार की ओर से तीन SATCOM लाइसेंस जारी किए गए हैं. इवेंट के दौरान SATCOM समिट में सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विस को आम जनता तक पहुंचाने के विषय में चर्चा होगी. सैटेलाइट कम्युनिकेशन से ग्रामीण और ऐसे इलाकों तक कनेक्टिविटी पहुंचाने में मदद मिलेगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि टेलीकॉम सेवाएं देना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है करोड़ लोगों के डेटा और सिक्योरिटी की रक्षा करना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *