इमाम उल हक ने भारत के खिलाफ मैच से पहले ठोके 158 रन, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाक टीम में एंट्री मिलते ही गरजा बल्ला “ • ˌ

इमाम उल हक ने भारत के खिलाफ मैच से पहले ठोके 158 रन, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाक टीम में एंट्री मिलते ही गरजा बल्ला

इमाम उल हक ने खेली 158 रन की पारी ( Photo: Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम में इमाम उल हक का सेलेक्शन फखर जमां की इंजरी के बाद हुआ. उन्हें उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया. फखर जमां को न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले पहले मुकाबले में इंजरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा. पाकिस्तानी टीम में एंट्री की जब खबर सामने आई, घरेलू टूर्नामेंट में खेल रहे इमाम उल हक ने शानदार शतक जड़ दिया, जिसके जरिए उन्होंने अपने फॉर्म में होने के सबूत भी दे दिए. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ मैच से पहले शतक जड़कर इमाम ने ये भी बता दिया कि वो सिर्फ टीम में शामिल होने के ही नहीं बल्कि प्लेइंग इलेवन में भी खेलने के हकदार हैं.

इमाम उल हक ने PTV के लिए जड़ा शतक

इमाम उल हक ने पाकिस्तान में खेले जाने वाले घरेलू टूर्नामेंट प्रेसीडेंट ट्रॉफी में अपने शतक की स्क्रिप्ट लिखी. मुकाबला कराची में खेला जा रहा था, जिसमें ऑयल एंड गैस कंपनी लीमिटेड और पाकिस्तान टेलीविजन की टीमें आमने-सामने थीं. इमाम उल हक इस टीम में पाकिस्तान टेलीविजन यानी PTV का हिस्सा थे.

218 गेंदों पर जमाए 158 रन, 18 चौके

19 से 22 फरवरी तक खेले जाने वाले मुकाबले में ऑयल एंड गैस कंपनी लीमिटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान टेलीविजन की ओर से ओपनिंग करने उतरे इमाम उल हक ने अकेले ही 158 रन ठोक दिए. इमाम उल हक ने ये रन 218 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके की मदद से बनाए. इमाम उल हक के शतक की बदौलत पाकिस्तान टेलीविजन ने 20 फरवरी को खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 273 रन बना लिए. यानी वो पहली पारी में ऑयल एंड गैस कंपनी लीमिटेड से अब भी 5 रन पीछे थी.

98 रन के बाद अब 158 रन की पारी, फॉर्म में हैं इमाम

खैर, प्रेसीडेंट ट्रॉफी के मुकाबले में इमाम उल हक का जमाया शतक खास है क्योंकि वो ऐसे वक्त में उनके बल्ले से निकली हैं, जिस वक्त उनके पाकिस्तानी टीम में चुने जाने की खबर सामने आई है. अब आप कहेंगे कि ये शतक तो इमाम ने रेड बॉल क्रिकेट में जमाया. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में तो मुकाबला व्हाइट बॉल का है. तो क्रिकेट के उस फॉर्मेट में भी इमाम उसी फॉर्म में हैं, जिसका पता साउथ अफ्रीका के खिलाफ शहीन्स के लिए खेली उनकी 98 रन की पारी से चलता है. ये मैच 17 फरवरी को को खेला गया था.