पड़ोसी से अवैध संबंध का विरोध’! पड़ा भारी!` पत्नी के इश्क में मारा गया सहारनपुर का मंटू सिंह, वारदात का खूननाक मंजर देख कांप उठे लोग

सहारनपुर जनपद के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव शिमलाना में शनिवार की देर रात दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। 32 वर्षीय युवक मंटू सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वजह थी – उनकी पत्नी का पड़ोसी सौरभ के साथ अवैध संबंध।

पड़ोसी से अवैध संबंध का विरोध’! पड़ा भारी!` पत्नी के इश्क में मारा गया सहारनपुर का मंटू सिंह, वारदात का खूननाक मंजर देख कांप उठे लोग

रिश्ते का सच बना मौत का कारण

गांव वालों के मुताबिक, मंटू को लंबे समय से शक था कि उसकी पत्नी का पड़ोसी सौरभ के साथ रिश्ता चल रहा है। यह बात धीरे-धीरे पूरे गांव में चर्चा का विषय भी बनती जा रही थी। मंटू कई बार पत्नी से और सीधे सौरभ से भी इस बारे में झगड़ा कर चुका था, लेकिन शनिवार की रात मामला अपने चरम पर पहुँच गया।

विवाद से वारदात तक

रात के समय दोनों में फिर कहासुनी शुरू हुई। गुस्से में आए सौरभ ने चाकू निकाला और मंटू पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। चीख-पुकार मच गई, लेकिन जब तक लोग घटनास्थल तक पहुँचे, तब तक मंटू खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। उसकी मौत मौके पर ही हो गई।

वारदात का खूननाक मंजर

गांव के लोगों का कहना है कि जैसे ही उन्होंने मंटू को देखा, उसकी हालत देखकर उनकी रूह कांप उठी। चारों ओर चीख-पुकार मच गई। महिलाएँ रोने लगीं और बच्चे सहम गए। पूरे गांव में एक ही सवाल था – आखिर किसी के घर का आँगन प्रेम-प्रसंग की वजह से कैसे खून से भर गया?

पुलिस की कार्रवाई

मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी सौरभ की तलाश तेज कर दी है।

गांव में दहशत और गुस्सा

इस हत्या से गांव में गुस्सा और दहशत दोनों फैल गई है। लोग कह रहे हैं कि मंटू हमेशा मेहनतकश और शांत स्वभाव का था, लेकिन उसकी जिंदगी पर उसकी पत्नी के नाजायज रिश्ते ने मौत की मोहर लगा दी।