
इक्कीस का ट्रेलर रिलीज
Maddocck New Film: बॉलीवुड में कोई सबसे बड़ा नाम है तो वो है शहंशाह अमिताभ बच्चन का. अमिताभ आज भी एक्टिंग के क्षेत्र में झंडे गाड़ रहे हैं. जहां उनके बेटे अभिषेक बच्चन अलग-अलग तरह के सिनेमा में अपना हाथ आजमा रहे हैं, वहीं अब उनके घर की अगली पीढ़ी ने भी अपना डेब्यू करने की तैयारी कर ली है. अमिताभ के नाती यानी अगस्त्य नंदा की आने वाली ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर आ गया है.
फिल्म के साथ कई बड़े-बड़े नाम शामिल हैं. इस फिल्म को ‘स्त्री’, ‘थामा’ और ‘परम सुंदरी’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाले प्रोडक्शन हाउस मैडॉक ने प्रोड्यूस किया है. साथ ही फिल्म को ‘अंधाधुन’ जैसी कल्ट थ्रिलर फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन डायरेक्ट कर रहे हैं. अगस्त्य की फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज किया गया है.
सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी
जैसा की सभी जानते हैं फिल्म की कहानी है सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की. अगस्त्य फिल्म में अरुण का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. अरुण खेत्रपाल सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता थे. वो भारतीय सेना अधिकारी और टैंक कमांडर थे, जिन्हें भारतीय टैंकों के महारथी के रूप में जाना जाता है. ट्रेलर लगभग दो मिनट 39 सेकेंड का है. फिल्म में अगस्त्य के अलावा लिजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.
‘द आर्चीज’ से किया था एक्टिंग डेब्यू
आपको बता दें कि अगस्त्य दो साल पहले जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग की दुनिया में आए थे. ये एक ओटीटी रिलीज थी, जिसमें अगस्त्य से साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर ने भी अपना डेब्यू किया था. हालांकि, फिल्म को वो सफलता नहीं मिली थी. अब अगस्त्य नंदा की पहली बार एक थिएट्रिकल फिल्म ला रहे हैं. सीरीज का ट्रेलर आपको इमोशंस से भर देता है. ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ये फिल्म इस साल दिसंबर के महीने में आ सकती है.




