
IIIT BhagalpurImage Credit source: ऑफिशियल वेबसाइट
Bihar Best B.tech College: बिहार का IIIT भागलपुर बीटेक की पढ़ाई के लिए बेस्ट काॅलेज है. 12वीं बाद स्टूडेंट्स यहां से पढ़ाई कर सकते हैं. यह एक अच्छा काॅलेज विकल्प है. यहां पर दाखिला जेईई मेन्स के स्कोर से होता है. इस काॅलेज में पढ़ाई और रिसर्च से साथ प्लेसमेंट भी बेहतरीन होता है. कैंपस प्लेसमेंट में गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी एमएनसी कंपनियां आती है और स्टूडेंट्स को जाॅब देती हैं.
कभी सिर्फ पढ़ाई और शोध के लिए फेमस यह संस्थान अब शानदार प्लेसमेंट की वजह से चर्चा में है. यहां के स्टूडेंट्स बड़ी एमएनसी कंपनियों से ऑफर पा रहे हैं और लाखों के पैकेज हासिल कर रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियां भी यहां आकर छात्रों को जाॅब ऑफर करती हैं. कुलसचिव गौरव कुमार के मुताबिक, यहां का कल्चर ही बच्चों की सफलता की कुंजी है. स्टूडेंट्स एक-दूसरे की मदद करते हैं, सीनियर्स जूनियर्स को गाइड करते हैं और फैकल्टी पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल स्किल्स पर भी फोकस कराती है.
कितना होता है प्लेसमेंट?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार हुए अब तक प्लेसमेंट में अधिकतम पैकेज 83 लाख रुपए सालाना तक दर्ज किया गया. वहीं एवरेज प्लेसमेंट पैकेज 9.7 लाख एलपीए रहा. वहीं पिछले अधिकतम पैकेज 39 लाख रुपए एलपीए और औसत पैकेज 11.17 लाख एलपीए रहा. 2024 में अधिकतम प्लेसमेंट पैकेज 46 लाख रुपए और 2023 में 30 लाख रुपए सालाना दर्ज किया गया था.
कैसे होता है प्लेसमेंट?
- IIIT भागलपुर में प्लेसमेंट की प्रक्रिया काफी व्यवस्थित तरीके से होती है. सबसे पहले कॉलेज का प्लेसमेंट सेल नामी कंपनियों से संपर्क करता है और नौकरी के मौके जुटाता है.
- कंपनियां अपनी जॉब अनाउंसमेंट फॉर्म (JAF) भरकर ईमेल के जरिए प्लेसमेंट सेल को भेजती हैं. इसके बाद जो स्टूडेंट्स उस जॉब में दिलचस्पी रखते हैं, वे अपना रिज्यूमे प्लेसमेंट सेल को जमा करते हैं.
- कंपनी और सेल के बीच बातचीत के बाद प्लेसमेंट की तारीख तय होती है. कंपनियां पहले प्री-प्लेसमेंट टॉक करती हैं.
- भर्ती प्रक्रिया में कई राउंड होते हैं, जैसे ग्रुप डिस्कशन, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू. अलग-अलग कंपनियों का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन जो छात्र सभी राउंड क्लियर कर लेते हैं, उन्हें जॉब ऑफर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें – कौन हैं IAS मोनिका रानी? मिली UP स्कूल शिक्षा महानिदेशक की जिम्मेदारी