IGNOU TEE December 2025: इग्नू टीईई दिसंबर 2025 के लिए जल्द करें अप्लाई, कल है लास्ट डेट

IGNOU TEE December 2025: इग्नू टीईई दिसंबर 2025 के लिए जल्द करें अप्लाई, कल है लास्ट डेट

इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Image Credit source: freepik

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) टीईई दिसंबर 2025 के लिए कल, 6 अक्टूबर को एप्लीकेशन विंडो बंद कर देगा. ऐसे में जिन छात्रों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है. वह यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 6 सितंबर से शुरू हुआ था. यह परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित मुक्त और ऑनलाइन दोनों तरह के प्रोग्रामों के लिए है.

टीईई दिसंबर 2025 की परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है. इसके अलावा जिन इग्नू छात्रों ने अभी तक टीईई, प्रोजेक्ट सबमिशन और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म जमा नहीं किए हैं. वह भी वेबसाइट पर दिए गए ऑनलाइन लिंक से प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. स्टूडेंट्स आवेदन करने से लिए जारी नोटिफिकेशन को जरूर चेक करें.

IGNOU TEE December 2025: इग्नू टीईई दिसंबर 2025 के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

  • यूजी और पीजी कोर्स के लिए प्रथम वर्ष के लिए रजिस्टर्ड /द्वितीय/तृतीय वर्ष के लिए पुनः पंजीकृत सभी पात्र पाठ्यक्रम.
  • डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए पंजीकृत सभी पात्र पाठ्यक्रम.
  • प्रमाणपत्र, पीजी प्रमाणपत्र प्रोग्राम और सभी सेमेस्टर-आधारित कार्यक्रमों के लिए पंजीकृत सभी पात्र पाठ्यक्रम.

परीक्षा प्रोग्राम और शुल्क छात्र के एडमिशन सेशन पर आधारित है. दिसंबर 2022 के एडमिशन सेशन तक प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए, दोनों चरणों के लिए निर्धारित शुल्क 200 रुपए प्रति पाठ्यक्रम है. एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

वहीं इग्नू ने जुलाई 2025 सेक्शन में दाखिले के लिए आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. अब एडमिशन के लिए कैंडिडेट 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. छात्र इस बात का ध्यान रखें कि सर्टिफिकेट और सेमेस्टर आधारित कोर्स को छोड़कर सभी ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन मोड में संचालित होने वाले प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट को आगे बढ़ाया गया है.

ये भी पढ़ें – नीट UG काउंसलिंग राउंड 3 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, जल्द करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *