IGNOU July 2025 Admission: इग्नू ने बढ़ाई जुलाई 2025 एडमिशन रजिस्ट्रेशन की डेट, अब दाखिले के लिए इस तारीख तक करें अप्लाई

IGNOU July 2025 Admission: इग्नू ने बढ़ाई जुलाई 2025 एडमिशन रजिस्ट्रेशन की डेट, अब दाखिले के लिए इस तारीख तक करें अप्लाई

कैंडिडेट ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Image Credit source: freepik

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2025 सेशन में नए दाखिले के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा (ODL) और ऑनलाइन प्रोग्राम में जुलाई 2025 के नए शैक्षणिक सत्र में एडमिशन के लिए अब कैंडिडेट 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है.

मुक्त विश्वविद्यालय ने सर्टिफिकेट और सेमेस्टर आधारित प्रोग्राम को छोड़कर सभी ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन मोड में संचालित होने वाले कोर्स के लिए आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ाया है. ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए प्रोग्राम की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट iop.ignouonline.ac.in पर उपलब्ध है. कैंडिडेट इसे चेक कर सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं.

IGNOU के एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है कि IGNOU द्वारा प्रस्तावित ऑनलाइन प्रोग्रामों (सर्टिफिकेट और सेमेस्टर-आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर) के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है.

सिर्फ ये छात्र ही लें ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन

इग्नू ने छात्रों से ऑनलाइन प्रोग्राम में तभी दाखिला लेने को कहा है, जब उनके पास इंटरनेट के साथ कंप्यूटर या लैपटॉप हो और वे ऑनलाइन पढ़ाई में सहज हों. मुक्त विश्वविद्यालय ने कहा कि ऑनलाइन प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले छात्रों को कोई मुद्रित अध्ययन सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जाती है. यदि अभ्यर्थी ऑनलाइन शिक्षा में सहज नहीं हैं, तो वह ignouadmission.samarth.edu.in पर ODL मोड में संंचालित होने वाले कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

IGNOU July 2025 Admission How to Apply: ऐसे करें आवेदन

  • इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन टैब पर जाएं और उसके बाद ‘नए एडमिशन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब नए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
  • सभी आवश्यक डिटेल दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें.
  • सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट करें.
  • कोर्स का चयन करें और फाॅर्म भरें.

पात्र छात्र प्रवेश की पुष्टि के बाद राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल – scholarships.gov.in पर सरकारी छात्रवृत्ति के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – डिजाइन यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें एग्जाम डेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *