सुबह उठते ही अगर दिखे ये लक्षण, तो समझ जाएं खराब हो गई हैं आपकी किडनियां “ • ˌ

If you see these symptoms as soon as you wake up in the morning, then understand that your kidneys have gone badIf you see these symptoms as soon as you wake up in the morning, then understand that your kidneys have gone bad
If you see these symptoms as soon as you wake up in the morning, then understand that your kidneys have gone bad

इस खबर को शेयर करें

Latest posts by Sapna Rani (see all)

किडनी शरीर में जमा गंदगी को साफ करने का काम करता है. किडनी खून में घुली गंदगी को फिल्टर कर शरीर से बाहर निकाल फेंकता है. वहीं जब किडनी सही से काम नहीं करती है तो टॉक्सिंस शरीर में ही जमा होने लगते हैं जिस वजह से शरीर के अन्य अंगों पर भी इसका असर पड़ता है. किडनी खराब होने पर शरीर में कुछ लक्षण नजर आते हैं लेकिन कुछ लोग इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं. आइए जानते हैं उन लक्षणों के बारे में.

पैरों में सूजन
सुबह उठते ही अगर आपके पैरों में सूजन नजर आ रही हैं तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें. बिना किसी चोट या इंफेक्शन के अगर पैरों में सूजन है तो यह खराब किडनी का बड़ा संकेत हो सकता है. पैरों में सूजन इस वजह से होती हैं क्योंकि शरीर में लिक्विड और सोडियम बढ़ जाता है जिस वजह से पैरों में सूजन बढ़ जाती है.

थकान
रातभर अच्छी नींद लेने के बाद भी सुबह-सुबह आपको थकान महसूस होती है तो यह खराब किडनी का संकेत हो सकता है. जब खून में जमा गंदगी शरीर से बाहर नहीं हो पाती है तो शरीर में थकान और कमजोरी महसूस होती है.

आंखों के आसपास सूजन
किडनी अगर सही से काम नहीं करती हैं तो आंखों के नीचे या आसपास की स्किन में सूजन आ जाती है. जब यूरिन में प्रोटीन का लेवल बढ़ जाता है तो भी स्किन में सूजन बढ़ जाती है. ऐसे में आप इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें. डॉक्टर के पास जाएं.