उंगली करते जाओगे, बोल बच्चन करोगे तो कब तक हमारे लड़के शांत बैठेंगे “ • ˌ

If you keep pointing your finger and saying Bol Bachchan then for how long will our boys sit quiet?If you keep pointing your finger and saying Bol Bachchan then for how long will our boys sit quiet?
If you keep pointing your finger and saying Bol Bachchan then for how long will our boys sit quiet?

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल रहे. उन्होंने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर लिया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर जमकर तू तड़ाक हुई है. सिडनी मैच के पहले दिन भी जसप्रीत बुमराह और सैम कोस्टांस के बीच झड़प देखने को मिली. रोहित शर्मा ने दूसरे दिन पहले सेशन के बाद साफ तौर पर कहा अगर कोई हमारे लड़कों को उंगली करेगा तो हम भी पीछे नहीं हटने वाले.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच चरम पर है और इस सीरीज के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर जमकर नोक झोक देखने को मिली है. सीरीज के आखिरी मुकाबले में पहले दिन के खेल में ही बवाल हो गया. दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले कप्तान जसप्रीत बुमराह को उस्मान ख्वाजा पर गुस्सा आया और उन्होंने समय बर्बाद करने के लिए बल्लेबाज की क्लास लगा दी. जब बुमराह ने ख्वाजा को चुप चाप खेलने को कहा तो नॉन स्ट्राइक पर खड़े सैम कोस्टांस उनके साथ उलझने लगे. भारतीय कप्तान ने उनको भी सुना डाला और मामला बढ़ता देख अंपायर ने बीच बचाव करना पड़ा

दूसरे दिन के पहले सेशन का खेल होने के बाद रोहित शर्मा ने बात करते हुए टीम इंडिया के इरादे साफ कर दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा, देखिए हम यहां पर चुप बैठने तो नहीं आए हैं. अगर कोई हमारे लड़कों को उंगली करेगा और बोल बच्चन देगा तो वो भी शांत नहीं बैठने वाले हैं. जैसा करोगे वैसा ही सामने से भी सुनने को मिलेगा. तो हमारी टीम के खिलाड़ियों को उलझने की कोशिश तो बिल्कुल भी नहीं करना.