AUS vs ENG कैच पकड़ो तो ऐसा कि आंखें फटी की फटी रह जाए, एलेक्स कैरी ने हवा में उड़कर किया कमाल, VIDEO “ • ˌ

AUS vs ENG: कैच पकड़ो तो ऐसा कि आंखें फटी की फटी रह जाए, एलेक्स कैरी ने हवा में उड़कर किया कमाल, VIDEO

एलेक्स कैरी ने लपका हैरतअंगेज कैच (Photo: Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

क्रिकेट में एक कहावत बड़ी पुरानी है. पकड़ो कैच, जीतो मैच. मैच का तो कह नहीं सकते क्योंकि मुकाबला शुरू ही हुआ था. पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एलेक्स कैरी के पकड़े कैच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच बनाने का काम जरूर किया. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने थी. मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसके लिए बेन डकेट के साथ ओपनिंग करने उतरे विस्फोटक मिजाज वाले फिल सॉल्ट. इंग्लैंड को सॉल्ट से बेहतरीन शुरुआत दिलाने की उम्मीद थी, जिस पर वो खरे भी उतर रहे थे. लेकिन, तभी एलेक्स कैरी का करतब उन पर भारी पड़ गया.

एलेक्स कैरी ने लपका फिल सॉल्ट का गजब कैच

इंग्लैंड के लिए फिल सॉल्ट ने जोरदार शुरुआत की. उन्होंने एक छक्के और एक चौके के साथ 10 रन ठोक दिए. लेकिन, उसके बाद उनके लगाए जोर पर एलेक्स कैरी का कमाल भारी पड़ गया. इनिंग के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर जो कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेन ड्वार्शुइस का पहला ओवर ही था, फिल सॉल्ट ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की मगर मिड ऑन पर लपके गए.

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी ने हवा में छलांग लगाते हुए बस एक हाथ से फिल सॉल्ट का कैच लपक लिया. कैरी का वो कैच ऐसा था कि हर कोई उसे देखकर दंग था. मानों सबकी आंखें फटी की फटी रह गई हो. खुद सॉल्ट को भी एक पल के लिए यकीन शायद ही हुआ हो. मगर हकीकत यही थी कि वो अब आउट हो चुके थे. सिर्फ 10 रन बनाकर उनकी पारी का अंत हो चुका था. और इस तरह इंग्लैंड को पहला झटका भी लग चुका था.

50 रन के अंदर इंग्लैंड के 2 विकेट गिरे

फिल सॉल्ट जब आउट हुए इंग्लैंड का स्कोर 13 रन था, जिसमें से अकेले 10 रन उनके थे. इसके बाद स्कोर 50 रन पहुंचने ही वाला था कि इंग्लैंड को दूसरा झटका भी लगा. इस बार आउट होने वाले खिलाड़ी जेमी स्मिथ थे, जिन्हें लेकर पहले ही ये साफ कर दिया गया था कि वो नंबर 3 पर बैटिंग करेंगे. यानी 50 रन के अंदर ही इंग्लैंड को पहले दो झटके लग चुके हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया पर इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. ये दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में छठा मुकाबला है. इससे पहले खेले 5 मैचों में 3 इंग्लैंड ने जीते हैं, जबकि 2 में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है.