पिछले हफ्ते XElectron ने घर और ऑफिस में इस्तेमाल के लिए अपने स्मार्ट LED प्रोजेक्टर रेंज को पेश किया है. इसमें Projector 1 Plus और iProjector 2 Plus मॉडल शामिल हैं. इनकी कीमत क्रमशः ₹15,990 और ₹17,990 है. iProjector 2 Plus में AI-पावर्ड ऑटो फोकस, ऑटो स्क्रीन अलाइनमेंट और ऑब्स्टेकल अवॉइडेंस जैसे फीचर्स हैं, जो 300 इंच तक के डिस्प्ले के लिए 20,000 लुमेन ब्राइटनेस और 10,000:1 कंट्रास्ट रेशियो देता है. इसमें नेटिव फुल HD (1920 × 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और LED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है.
9,999 रुपये में घर बनेगा थिएटर! अगर खरीद लिए ये किफायती प्रोजेक्टर, देखें लिस्ट




