फेफड़ों में सुइ की तरह चुभा हुआ कर रहे हैं महसुस, तो 4 संकेतो को पर फरमा दें गौर, वरना जिना हो जाएगा मुश्किल! “ • ˌ

फेफड़ों में सुइ की तरह चुभा हुआ कर रहे हैं महसुस, तो 4 संकेतो को पर फरमा दें गौर, वरना जिना हो जाएगा मुश्किल! “ • ˌ () Symptoms of Lung Problems: फेफड़े हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं जिन्हें बिना रुके लगातार काम करना पड़ता है। जिंदा रहने के लिए फेफड़े जरूरी हैं। हालांकि इन दिनों बढ़ते प्रदूषण धूल खराब जीवनशैली धूम्रपान के कारण ज्यादातर लोगों को फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां हो रही हैं। फेफड़ों में कफ जमना एक आम समस्या है लेकिन अगर इसका समय पर इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकती है। कई बार लोग इस समस्या को समझ नहीं पाते और यह समस्या बढ़ जाती है। आज यानी 25 सितंबर को वर्ल्ड लंग्स डे के दिन आइए जानते हैं कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में जिन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

नजरअंदाज ना करें ये लक्षण

सांस फूलना

सांस फूलना सामान्य नहीं है। खासकर अगर व्यायाम करने के बाद भी यह समस्या दूर नहीं होती है या जो आपको थोड़े या बिना किसी प्रयास के होती है। अगर आपको सांस लेने या छोड़ने में दिक्कत हो रही है तो इसे चेतावनी का संकेत समझें।

बलगम बनना

बलगम जिसे थूक या कफ भी कहते हैं। यह संक्रमण या जलन से बचाने के लिए वायुमार्ग द्वारा निर्मित होता है। अगर आपका बलगम एक महीने या उससे ज़्यादा समय तक बना रहता है तो यह फेफड़ों की बीमारी का संकेत हो सकता है।

सर्दियों में झड़ रहे हैं आपके सुंदर बालघर में रखें इन चीजों से पाएं इस परेशानी से छुटकारा

सीने में दर्द

सीने में दर्द जो एक महीने या उससे ज़्यादा समय तक रहता है वह भी फेफड़ों के खराब होने का संकेत है। ख़ास तौर पर अगर सांस लेने या खांसने पर यह और बढ़ जाए।

चिंता

अगर आपको हर समय घबराहट होती रहती है या ऐसा महसूस होता है कि आपके गले में कुछ अटका हुआ है तो यह भी फेफड़ों की परेशानी का संकेत है।

रात नहीं बल्कि ये समय होता है संबंध बनाने के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद 1 नहीं पूरी 7 बिमारियों को शरीर से कर देता है साफ़!

Disclaimer: ़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।