
बाथरूम किसी भी घर का अहम हिस्सा होता है। ऐसे में इसकी साफ सफाई का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। लेकिन कुछ लोग इसके रखरखाव में लापरवाही बरतते हैं। जिसकी वजह से ये काफी गंदे हो जाते हैं और इनसे बहुत गंदी बदबू आती है। ये गंदी बदबू लोगों को काफी इरिटेट करती है और साथ ही इंफेक्शन का भी कारण बन जाती है। बाथरूम की गंदी बदबू से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के टिप्स अपनाते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ घरेलू नुस्खे की मदद से आप इन बदबू से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। यहां जान लें किन घरेलू उपाय के जरिए आप बाथरूम की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं।
बाथरूम की गंदी बदबू से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय – Home Remedies to get rid of Toilet smell
बेकिंग सोडा और सिरका
बेकिंग सोडा और सिरका बाथरूम की बदबू से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर माना जाता है। इसके लिए आधा कप बेकिंग सोडा को बदबूदार जगह, जैसे नाली या टॉयलेट में डालें। 30 मिनट बाद, आधा कप सफेद सिरका डालें। झाग बनने पर इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर गर्म पानी से धो लें। यह नाली को साफ करता है और बदबू हटाता है।
नींबू का रस
पानी में कुछ नींबू का रस मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। इस मिश्रण को टॉयलेट, सिंक और टाइल्स पर स्प्रे करें। नींबू की ताज़ी खुशबू से बदबू दूर होगी। आप आधे कटे हुए नींबू को टॉयलेट में भी रख सकते हैं।
एसेंशियल ऑयल्स
एक छोटी कटोरी में पानी भरें और उसमें लैवेंडर, पुदीना या टी ट्री ऑयल जैसे कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल डालें। इस कटोरी को बाथरूम में रखें। ये तेल हवा को ताज़ा करते हैं और अच्छी खुशबू फैलाते हैं। आप इन तेलों की कुछ बूँदें टॉयलेट पेपर रोल के अंदरूनी हिस्से पर भी डाल सकते हैं।
नमक और गर्म पानी
बाथरूम की नाली में एक मुट्ठी नमक डालें। इसके ऊपर गर्म पानी डालें। यह नाली में जमी हुई गंदगी को साफ करने में मदद करता है, जिससे बदबू कम होती है।