डेली डाइट में विटामिन न हो तो शरीर चीख पुकार के देता है ऐसे इशारे, तुरंत होश में आएं, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने “ • ˌ

If there are no vitamins in the daily diet, the body screams and gives such signals, come to your senses immediately, otherwise you will have to suffer the consequencesIf there are no vitamins in the daily diet, the body screams and gives such signals, come to your senses immediately, otherwise you will have to suffer the consequences
If there are no vitamins in the daily diet, the body screams and gives such signals, come to your senses immediately, otherwise you will have to suffer the consequences

इस खबर को शेयर करें

Latest posts by Sapna Rani (see all)

Vitamin Deficiency Warning Signs: शरीर के भरपूर पोषण और बीमारियों को दूर रखने के लिए हमें कई तरह के न्यूट्रिएंट्स की जरूरत पड़ती है, इनमें विटामिन की भी अहमियत काफी ज्यादा है. इसकी मदद से बॉडी ऑर्गन को सही तरीके से फंक्शन करने में मदद मिलती है. अगर हमारे शरीर में विटामिन की कमी हो जाए तो सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है. आइए जानते हैं कि विटामिन की कमी को कैसे पहचानें.

विटामिन की कमी के लक्षण

मसूड़ों से खून
मसूड़ों में खून आने से काफी तकलीफ होती, ये समस्या आजकल आम हो चुकी है. आमतौर पर ऐसा विटामिन सी की कमी के कारण होता है, तब इम्यूनिटी भीकमजोर हो जाती है. इसके लिए आप संतरे, मौसम्बी और नींबू का सेवन बढ़ा दें.

मुंह में छाले
अगर मुंह में छाले हो दाएं तो भोजन करने में काफी परेशानी आती है. आमतौपर ये विटामिन बी12 और आयरन की कमी से होता है. इसके लिए आप फैटी फिश और फोर्टिफाइड अनाज खा सकते हैं.

नाइट ब्लाइंडनेस
कुछ लोगों को रात में कम नजर आता है, इस बीमारी को रतौंधी या नाइट ब्लाइंडनेस कहते है. जो लोग अपनी डाइट में विटामिन ए बेस्ड फूड कम खाते हैं उनको ये परेशानी पेश आती है. इससे बचने के लिए आप पालक और पपीता खाएं.

कमजोर नाखून और बाल
अगर शरीर में विटामिन की कमी हो जाए तो इसका असर हमारी सुंदरता पर भी पड़ता है. आप पाएंगे कि नाखून और बाल पहले के मुकाबले कमजोर होने लगे है जिसकी वजह से ये आसानी से टूट सकते है. आगे चलकर आपको गंजेपन की समस्या हो सकती है.