IPL फाइनल रद्द हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन? क्या बारिश बिगाड़ेगी IPL फाइनल का खेल? जानें ‘सबसे बड़ा’ सीक्रेट! • ˌ

आईपीएल 2025 का सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। इस सीजन अब तक 73 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर फाइनल मुकाबला खेला जाना है।इस बार खिताब के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों ने अब तक कभी खिताब नहीं जीता है। ऐसे में आरसीबी और पंजाब की नजरें अपने पहले खिताब पर टिकी होंगी।


ग्रुप चरण में शीर्ष दो पर रही थीं पंजाब-आरसीबी
इस सीजन की शुरुआत आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच से हुई थी। आरसीबी और पंजाब का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। पंजाब जहां ग्रुप चरण में शीर्ष पर रही, वहीं आरसीबी ने दूसरे स्थान पर रहकर लीग स्टेज का अंत किया। आरसीबी की टीम का रिकॉर्ड इस सीजन घर से बाहर शत प्रतिशत रहा है। अहमदाबाद में आरसीबी और पंजाब की टीमें एक बार 2021 में भिड़ी थी जिसमें पंजाब ने जीत दर्ज की थी। हालांकि, क्वालिफायर-1 मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को हराया था। अब यह देखने वाली बात होगी कि मंगलवार को कौन सी टीम बाजी मारती है।


मैच पर बारिश का साया
पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालिफायर-2 मुकाबला भी अहमदाबाद में खेला गया था। इस मैच में टॉस होने के बाद बारिश ने खलल डाली थी और बार-बार बारिश रुकने और दोबारा शुरू होने से मैच दो घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ था। हालांकि, अतिरिक्त समय होने के कारण ओवरों में कटौती नहीं की गई थी और मुकाबला 20-20 ओवरों का ही हुआ था। जिस तरह क्वालिफायर-2 में बारिश ने खलल डाली उसे देखते हुए प्रशंसकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या फाइनल में भी बारिश खलल डालेगी। मौसम विभाग के अनुसार, फाइनल मैच के दिन अहमदाबाद में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो खिताबी मुकाबले के दिन बादल छाए रहने के साथ ही बारिश का पूर्वानुमान है।

अहमदाबाद में इससे पहले 2023 सीजन का भी फाइनल मुकाबला खेला गया था जो बारिश के कारण काफी प्रभावित हुआ था। उस सीजन फाइनल मैच 28 मई 2023 को खेला जाना था, लेकिन उस दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। बीसीसीआई ने खिताबी मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा था जिस कारण मैच अगले दिन कराया गया। रिजर्व डे के दिन भी बारिश ने बाधा डाली और दूसरी पारी 15 ओवर कराने का निर्णय लिया गया। आइए जानते हैं कि अगर बारिश के कारण मुकाबला नहीं पाता है तो क्या होगा…


क्या फाइनल के लिए कोई रिजर्व डे मौजूद है?
राहत की बात यह है कि इस बार भी फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। इसलिए, आईपीएल 2025 के विजेता का फैसला अगर निर्धारित मैच के दिन (तीन जून, मंगलवार) को नहीं आता है तो मैच चार जून को खेला जाएगा।

मैच खत्म करने के लिए अतिरिक्त कट ऑफ टाइम है?
बारिश की संभावना को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्लेऑफ और फाइनल मैच के लिए कट ऑफ बढ़ाया था। बीसीसीआई ने मैच को पूरा कराने के लिए 120 मिनट अधिक यानी दो घंटे का अतिरिक्त समय रखा है। इसके अनुसार, रात 9:30 बजे तक मैच शुरू होने की स्थिति में ओवरों में कटौती नहीं जाएगी। पांच-पांच ओवर का मैच कराने के लिए कट ऑफ टाइम रात 11:56 है। अगर उस वक्त तक भी मैच नहीं हो सका तो मुकाबला रिजर्व डे के दिन यानी बुधवार को खेला जाएगा।


रिजर्व डे में भी नहीं हुआ मैच तो कौन होगा विजेता?
बारिश ने अगर अगले दिन भी खलल डाली और मुकाबला रिजर्व डे में नहीं हो सका तो दोनों टीमें सुपर ओवर खेलेंगी और सुपर ओवर में यह निर्धारित किया जाएगा कि कौन सी टीम चैंपियन बनेगी। सुपर ओवर कराने के लिए 20 मिनट का अतिरिक्त समय रखा गया है। यानी सुपर ओवर रात 12:30 बजे तक शुरू हो सकता है। अगर तब तक सुपर ओवर भी नहीं हो सका तो फाइनल मैच रद्द कर दिया जाएगा और अंक तालिका में शीर्ष पर रहने के कारण पंजाब को विजेता घोषित किया जाएगा।