अगर मछली का कांटा गले में फंस जाए तो तुरंत करें ये घरेलू उपाय

अगर मछली का कांटा गले में फंस जाए तो तुरंत करें ये घरेलू उपाय

मछली स्वादिष्ट और पौष्टिक होती है, लेकिन कभी-कभी मछली के कांटे का गले में फंस जाना खतरनाक हो सकता है। ऐसे में समय पर सही उपचार करना जरूरी होता है ताकि संक्रमण या और कोई समस्या न हो।

मछली का कांटा गले में फंस जाने पर करें ये उपाय:

  1. उबले हुए चावलों की गोली बनाएं
    उबले हुए चावल को अच्छी तरह से मैश करके एक गोली जैसी बनाएं। इस गोली को धीरे-धीरे निगलें। इसे दो-तीन बार लेने से कांटा नीचे की ओर पेट में चले जाएगा और राहत मिलेगी।
  2. केले का सेवन करें
    केला मांसल और नरम होता है, जो गले में फंसे कांटे को नीचे की ओर धकेलने में मदद करता है। नियमित रूप से केला खाने से भी इस समस्या में आराम मिलता है।

यदि मछली का कांटा बहुत गहरा फंसा हो या दर्द और सूजन बनी रहे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। घरेलू उपाय तभी करें जब समस्या हल्की हो और आसपास कोई गंभीर लक्षण न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *