
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बावजूद रोहित शर्मा को ICC ने नहीं दी जगह.Image Credit source: PTI
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया ने 12 साल बाद एक बार फिर इस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक बार फिर खिताब पर कब्जा कर लिया है. फाइनल में कप्तान रोहित ने ही बेस्ट पारी खेली और टीम की जीत के स्टार साबित हुए. जहां पूरा देश रोहित और टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहा है, वहीं आईसीसी ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. टूर्नामेंट खत्म होने के एक दिन बाद ही आईसीसी की ओर से टूर्नामेंट की बेस्ट टीम बनाई गई लेकिन इसमें चैंपियन कप्तान रोहित को जगह ही नहीं मिली है.
दुबई में रविवार 9 मार्च को हुए फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता. फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 252 रन का लक्ष्य हासिल कर लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया. रोहित को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. मगर एक दिन बाद ही आईसीसी ने जब टूर्नामेंट की टीम चुनी तो उसमें रोहित को कप्तान बनाना तो दूर, 11 खिलाड़ियों में भी जगह नहीं दी.
The much-awaited #ChampionsTrophy Team of the Tournament is here 🤩
A look at the stars who made it ➡️ https://t.co/83j5aSe5J2 pic.twitter.com/1enWUXpJml
— ICC (@ICC) March 10, 2025
(खबर अपडेट हो रही है)