
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चाैहान की पहल के बाद ये बदलाव हुआ हैImage Credit source: Getty image
ICAR CUET UG 2026: एग्रीकल्चर और अलाइड सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज के साथ ही देश की सभी स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में भी ICAR CUET UG से दाखिला हो सकेगा. मसलन, अलग-अलग पात्रता नियमों की वजह से कोई भी छात्र स्टेट एग्री यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने से वंचित नहीं हो सकेगा. इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री शिवराज सिंंह चौहान की पहल के बाद कुछ कुबदलाव किए गए हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है. इन बदलावों के तहत देश की सभी स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन की 20 फीसदी सीटें ICAR CUET UG मेरिट से दाखिला के लिए रिजर्व रखी जाएंगी.
आइए जानते हैं कि देश की सभी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में दाखिला की प्रक्रिया क्या है? केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल के बाद क्या-क्या बदलाव किए जा रहे हैं?
ICAR CUET UG और यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट से दाखिला
देश में अभी तक सेंट्रल समेत स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में दाखिला की प्रक्रिया अलग-अलग है. मौजूदा वक्त में तीन सेंट्रल यूनिवर्सिटीज समेत कुल 71 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज और संस्थानों में दाखिला ICAR CUET UG की मेरिट के आधार पर दिया जाता है, जिसका आयोजन एनटीए की तरफ से किया जाता है. प्रत्येक साल मार्च-अप्रैल में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है.
वहीं देश की अलग-अलग स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में दाखिला की अलग-अलग व्यवस्था है, जिसके तहत यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट और मेरिट से दाखिला दिया जाता है वहीं स्टेट यूनिवर्सिटीज में बीएससी एग्रीकल्चर में दाखिला के लिए सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन का नियम भी अलग-अलग है, जिसमें अलग-अलग स्टेट एग्री यूनिर्विसटीज अपनी सुविधा के अनुसार बीएससी एग्रीकल्चर में दाखिला के लिए 12वीं बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिज़िक्स, मैथ्स के नंबर कॉम्बिनेशन को आधार बनाती है. इस वजह से छात्रों को बड़ी परेशानी होती हैं.
छात्रों और अभिभावकों ने जताई थी चिंता : शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में दाखिला से जुड़े नियम अलग होने की वजह से छात्रों को हो रही परेशानी का समाधान किया है. इस संबंध में उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि बीएससी एग्रीकल्चर में दाखिला को लेकर पिछले कुछ दिनों से छात्रों और उनके अभिभावकों ने अलग-अलग माध्यमों से अपनी चिंताएं व्यक्त की थी.
उन्होंने कहा है 12वीं में अलग-अलग सब्जेक्ट काम्बिनेशन का नियम, यूनिर्वसिटीज में दाखिला के अलग-अलग नियम, अलग-अलग पात्रता के कारण कई योग्य छात्र और छात्राएं बीएससी एग्रीकल्चर में दाखिला नहीं ले पाते थे और पिछड़ जाते थे. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस मामले को लेकर उन्होंने DG-ICAR और उनकी टीम को इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया था.
20 फीसदी सीटें ICAR CUET से दाखिला के लिए रिजर्व
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस समस्या का ICAR DG और उनकी टीम ने सभी कुलपतियों से बातचीत कर समाधान खोजा है, जिसके तहत अब सभी स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन की 20 फीसदी सीटें ICAR CUET UG से भरी जाएंगी. इससे कृषि विद्यार्थी और उनके पेरेंट्स को बड़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें – Agriculture Education: कृषि सेक्टर में कैसे बनाएं करियर! कहां से मिलती है डिग्री? जानें सब कुछ