IBPS Clerk Answer Key 2025: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की कब होगी जारी? जानें कहां और कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

IBPS Clerk Answer Key 2025: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की कब होगी जारी? जानें कहां और कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा आंसर-की

बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) जल्द ही IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 की अनंतिम आंसर-की जारी कर सकता है. यह आंसर-की 18 अक्टूबर, 2025 तक जारी होने की उम्मीद है.

कब हुई थी परीक्षा?

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को कई पालियों में आयोजित की गई थी. परीक्षा के बाद अब लाखों उम्मीदवार आधिकारिक आंसर-की का इंतजार कर रहे हैं ताकि वो अपने आंसर-की जांच कर सकें और संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकें.

Clerk Answer Key 2025: कैसे डाउनलोड करें IBPS?

आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए कुछ स्टेप्स अपनाएं.

  • आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
  • IBPS Clerk Prelims Answer Key 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने रजिस्ट्रेशन का नंबर और जन्म की तारीख दर्ज करें.
  • आंसर-की पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
  • आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया क्या है?

अगर किसी प्रश्न या उत्तर को लेकर उम्मीदवार को संदेह है, तो IBPS आपत्ति विंडो खोलेगा, इसके लिए उम्मीदवार को वेबसाइट पर जाकर आपत्ति लिंक पर क्लिक करना होगा, लॉगिन करना होगा और सही प्रमाणों के साथ अपनी आपत्ति दर्ज करनी होगी.

रिजल्ट की तारीख और आगे की प्रक्रिया

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट नवंबर 2025 के पहले या दूसरे हफ्ते में घोषित किया जा सकता है. इसके बाद मुख्य परीक्षा 29 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी.

आधिकारिक आंसर-की का इंतजार

परीक्षा का रिजल्ट नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है, फिलहाल, कुछ कोचिंग संस्थानों ने अनौपचारिक आंसर-की जारी की है, जिससे उम्मीदवार अपने अनुमानित अंक देख सकते हैं, लेकिन सटीक परिणाम के लिए आधिकारिक आंसर-की का इंतजार करना जरूरी है.

ये भी पढ़ें नीटUGकाउंसलिंग राउंड 3 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, जल्द करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *