सिर्फ ‘फेसबुक लाइव’ के जरिए ही बात करूंगा, जुबिन गर्ग मामले पर बोले CM हिमंत

सिर्फ 'फेसबुक लाइव' के जरिए ही बात करूंगा, जुबिन गर्ग मामले पर बोले CM हिमंत

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा. (फाइल फोटो)

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि वह गायक जुबिन गर्ग की मौत से जुड़ी जांच से संबंधित सभी जानकारी केवल फेसबुक लाइव के माध्यम से देंगे ताकि गलतफहमी से बचा जा सके. यहां एक आधिकारिक कार्यक्रम से इतर मुख्यमंत्री ने दावा किया कि विभिन्न मीडिया संस्थान प्रेस कॉन्फ्रेंस के चुनिंदा हिस्से को अपने-अपने टारगेट दर्शकों के अनुसार दिखाते हैं और इससे जनता में भ्रम पैदा होता है.

उन्होंने कहा कि यदि गर्ग की मौत और जांच के बारे में कुछ कहना है तो मैं फेसबुक लाइव पर ही कहूंगा. राज्य के इस माहौल में जनता से संवाद भी सीधा होना चाहिए. सीएम ने कहा कि जब मैं मीडिया को संबोधित करता हूं तो अक्सर चुनिंदा अंश काट या हटा दिए जाते हैं. इससे जनता में अनावश्यक तनाव पैदा हो सकता है.

न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पत्रकारों के सभी प्रश्नों को सुनेंगे, लेकिन उत्तर केवल सोशल मीडिया मंच पर ही दिए जाएंगे ताकि लोग इसे असंपादित प्रारूप में देख सकें. सीएम सरमा ने शुक्रवार को फेसबुक लाइव प्रसारण के माध्यम से जुबिन की मौत की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की.

जुबिन गर्ग की पत्नी से की मुलाकात

वहीं शाम को गुवाहाटी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री, जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा से मिलने काहिलीपाड़ा स्थित उनके आवास पर गए. इससे पहले दिन में, जुबिन की पत्नी ने दिवंगत गायक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पुलिस को लौटाते हुए कहा कि यह उनका (गरिमा का) निजी दस्तावेज नहीं है और जांचकर्ता ही बेहतर तय कर पाएंगे कि इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए या नहीं.

रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

सिंगर जुबिन की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह श्यामकानु महंत और उनकी कंपनी की ओर से आयोजित चौथे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर गए थे.

सिंगापुर नहीं जा सकती असम पुलिस

सीआईडी का नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) सिंगापुर में हुई जुबिन की मौत के मामले की जांच कर रहा है. वहीं सीएम सरमा ने कहा कि जुबिन की मौत की जांच के लिए असम पुलिस सिंगापुर नहीं जा सकती. उन्होंने कहा कि जब तक संबंधित लोग सामने नहीं आते, हम कड़ियां नहीं जोड़ सकते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *