‘मैं काम करते-करते मरूंगा’ Aamir Khan का इमोशनल बयान, बोले- महाभारत मेरा जीवन का मिशन है • ˌ

Aamir Khan: बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने एक भावुक बयान देकर हलचल मचा दी है. एक्टर ने संकेत दिया है कि उनकी आखिरी फिल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट होगी जिसके बाद उनके पास करने के लिए कुछ नहीं बचेगा. आमिर खान (Aamir Khan) ने कहा कि ‘सितारे ज़मीन पर’ के बाद वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

‘हर चीज आपको महाभारत में मिलेगी’

‘मैं काम करते-करते मरूंगा’ Aamir Khan का इमोशनल बयान, बोले- महाभारत मेरा जीवन का मिशन है • ˌ
Bollywood Star Aamir Khan

राज शमनी के साथ हाल ही में पॉडकास्ट में आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी आखिरी फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने कहा- ‘देखिए, मैं श्री कृष्ण के चरित्र से बहुत प्रभावित हूं. यह मेरा सपना है, मेरा सपना महाभारत बनाना है और मैं इस पर काम शुरू कर रहा हूं. मैं इस पर काम इसकी (सितार ज़मीन पर) रिलीज़ के बाद शुरू करूंगा, लेकिन 20 जून के बाद.’

आमिर खान (Aamir Khan) ने आगे कहा- ‘मुझे लगता है कि महाभारत एक काम है, एक प्रोजेक्ट है. उसे करने के बाद मुझे लग सकता है कि मैं इसके बाद कुछ नहीं कर सकता. क्योंकि वह सामग्री अद्भुत है. वह परत-दर-परत है, उसमें भावनाएँ हैं, पैमाना है, सब कुछ भव्य है। दुनिया में जो कुछ भी है, वह आपको महाभारत में मिलेगा.’

“काम करते-करते मरूंगा”

बता दें की आमिर खान (Aamir Khan) कहते हैं- ‘जब आप मुझे पूछते हैं कि आपका आखिरी क्या हो सकता है? मैं वैसे तो मैं चाहता हूं कि काम करते-करते मरूं. दो एके हंगल जी कहते थे कि मैं काम करते-करते मरना चाहता हूं. तो वो हम सब चाहते हैं. क्योंकि आप पूछ रहे हैं तो मैं एक ही चीज है जो मैं सोच सकता हूं कि अगर ये करने के बाद शायद मेरे अंदर वो इमोशन आए कि बस अब इसके बाद मुझे कुछ नहीं करना है. शायद, पता नहीं.’

महाभारत ड्रीम प्रोजेक्ट

महाभारत प्रोजेक्ट के बारे में (Aamir Khan) ने कहा कि यह उनका सबसे बड़ा सपना है। इसकी स्क्रिप्ट तैयार करने में सालों लग गए हैं। फिलहाल यह तय नहीं है कि वह इस फिल्म में काम करेंगे या नहीं। हालांकि, वह फिल्म में किरदारों को निभाने के लिए सही अभिनेताओं को चुनने की कोशिश कर रहे हैं। सुपरस्टार ने यह भी कहा कि फिल्म कई भागों में बनेगी और इस पर कई निर्देशक काम करेंगे।