Join Whatsapp channellयहाँ क्लिक करें
पीएम मोदी (PM MODI) आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य को विकास योजनाओं की नई-नई सौगातें दी। उन्होंने कटरा में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर तक जाएगी और पहली बार कश्मीर घाटी शेष भारत से ट्रेन के माध्य से जुड़ सकेगी। वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल का दौरा किया और वहां तिरंगा फहराया। इस मौके पर कटरा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (OMAR ABDULLA) ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम के सामने जम्मू कश्मीर के लिए बड़ी मांग रख दी। एलजी मनोज सिन्हा का जिक्र करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि, उनका प्रमोशन हो गया लेकिन मेरा डिमोशन हो गया।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, “आप उस वक्त पहली मर्तबा वजीर-ए-आजम बने थे। इलेक्शन के ठीक बाद आप यहां आए और आपने माता की कृपा से आपने कटरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया उसके बाद लगातार तीन बार चुनाव जीतकर आप इस मुल्क के वजीर-ए-आजम बने रहे। MoS डॉ जितेंद्र सिंह उस प्रोग्राम में मौजूद थे, यहां तक हमारे माननीय एलजी मनोज सिन्हा साहब उस वक्त रेल राज्य मंत्री थे और मैं खुद वजीर-ए-आला के तौर पर था।”
पीएम से पूर्ण राज्य की कर दी मांग
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, “अगर आप मनोज सिन्हा साहब को देखें तो माता की कृपा से उनका प्रमोशन हुआ, मेरी अगर मानें तो मेरा थोड़ा सा डिमोशन हुआ, मैं एक रियासत का वजीर-ए-आला था अब UT (Union territory) का वजीर-ए-आला हूं।” इस दौरान मंच पर बैठे पीएम नरेंद्र मोदी की ओर मुखातिब होते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द मिलेगा।
उमर अब्दुल्ला ने कहा, “लेकिन मानकर चल रहा हूं कि इसको दुरुस्त होने में अब ज्यादा देर नहीं लगेगा और आप ही के हाथों जम्मू-कश्मीर को दोबारा रियासत यानी की पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल होगा।”
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री जी इस रेल का ख्वाब बहुत लोगों ने देखा था। यहां तक कि कश्मीर को बाकी मुल्क के साथ जोड़ने का ख्वाव अंग्रेजों ने भी देखा था। लेकिन वो पूरा नहीं हो सका था। लेकिन जो अंग्रेज न पूरा कर पाए वो आपके हाथों पूरा हुआ और जम्मू-कश्मीर और कश्मीर की वादी को बाकी मुल्क के साथ जोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर उनसे बहुत बड़ी भूल होगी अगर वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने ही कश्मीर के लिए ट्रेन को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना बताया था।