‘मैं ओलंपिक खेलना चाहता हूं’, ताबड़तोड़ शतक जड़ने के बाद दिग्गज खिलाड़ी ने जताई सबसे बड़ी ख्वाहिश “ • ˌ

'मैं ओलंपिक खेलना चाहता हूं', ताबड़तोड़ शतक जड़ने के बाद दिग्गज खिलाड़ी ने जताई सबसे बड़ी ख्वाहिश

दिग्गज क्रिकेटर ने जताई ओलंपिक में खेलने की ख्वाहिश. (Photo: PTI)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद बिग बैश लीग (BBL) में खेल रहे हैं. BBL में वे सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने हाल ही में एक मैच में ताबड़तोड़ शतक लगाया. इसके बाद स्मिथ ने 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक में खेलने की इच्छा जताई है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में वापसी की उम्मीद भी जताई और इस फॉर्मेट में करियर को लंबा खिंचने की बात भी कही.

स्मिथ बोले- मैं ओलंपिक खेलना चाहता हूं

ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग BBL में स्टीव स्मिथ ने शतक लगाकर कमाल कर दिया. अब उनके इस लीग में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक (तीन) हो गए हैं. इसके बाद स्मिथ ने कहा, ‘मैं ओलंपिक खेलना चाहता हूं. मुझे लगता है कि यह अच्छा रहेगा. हम देखेंगे कि मैं लंबे प्रारूप के क्रिकेट (टेस्ट) में कितना आगे जा पाता हूं. लेकिन मुझे लगता है कि मैं कुछ समय के लिए छोटे प्रारूप का क्रिकेट (टी-20) खेलूंगा. बहुत सारे अच्छे युवा खिलाड़ी हैं वो बड़े शॉट लगा रहे हैं’.

IPL 2025 में नहीं बिके

स्टीव स्मिथ ने टेस्ट और वनडे में अपने खेल से खूब प्रभावित किया है. हालांकि टी-20 क्रिकेट में स्मिथ को कमतर आंका गया है. लेकिन इसी बीच उन्होंने BBL में 64 गेंदों में 121 रन ठोककर ओलंपिक खेलने की ख्वाहिश जताई है. बता दें कि स्मिथ लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में भी जगह नहीं बना पाए हैं. उन्होंने बीते दो सालों में अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ चार टी-20 मैच खेले हैं. इतना ही नहीं स्मिथ को IPL 2025 की नीलामी में भी नहीं खरीदा गया था.

श्रीलंका दौरे पर कमान संभालेंगे स्मिथ

स्टीव स्मिथ BBL के बाद श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालते हुए दिखेंगे. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 29 जनवरी से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. नियमित कप्तान पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में स्मिथ कंगारू टीम को लीड करेंगे. इस दौरान स्मिथ की नजरें इतिहास रचने पर टिकी होगी. वे सीरीज में पहला रन बनाते ही 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन जाएंगे.