‘मैं चाहता हूं पाकिस्तान जीते’, भारतीय क्रिकेटर के बयान से मची सनसनी “ • ˌ

'I want Pakistan to win...', Indian cricketer's statement creates sensation'I want Pakistan to win...', Indian cricketer's statement creates sensation
‘I want Pakistan to win…’, Indian cricketer’s statement creates sensation

इस खबर को शेयर करें

‘मैं चाहता हूं पाकिस्तान जीते…’ यह बयान किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर ने नहीं बल्कि भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने दिया है. इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बयान ने अचानक हर किसी को हैरान कर दिया है. भारत का यह पूर्व क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि अतुल वासन हैं. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने कहा कि वह चाहते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम चरण में रोमांच बढ़ाने के लिए पाकिस्तान भारत को हराए. अतुल वासन ने हाल ही में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबलों में प्रतिस्पर्धा की कमी पर दुख जताते हुए यह तर्क दिया है.

‘मैं चाहता हूं पाकिस्तान जीते…’

अतुल वासन के मुताबिक भारत अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से कहीं अधिक मजबूत है. अतुल वासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच एकतरफा मुकाबलों की तुलना अमिताभ बच्चन की फिल्मों से की है, जब उन्हें खलनायकों से लड़ते हुए खुद कुछ मुक्के नहीं खाने पड़ते. अतुल वासन ने कहा कि ऐसे पूर्वानुमानित परिणाम रोमांच को कम कर देते हैं. अतुल वासन ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान जीत जाए, क्योंकि इससे टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा और भी रोमांचक हो जाएगा. अगर पाकिस्तान अच्छा खेलता है और जीतता है तो असली मुकाबला होगा.’

भारतीय क्रिकेटर के बयान से मची सनसनी

अतुल वासन ने आगे कहा, ‘यह अमिताभ बच्चन की तरह है. अगर वह खलनायकों पर लगातार मुक्का बरसाते रहें, तो इसे देखने का कोई मजा नहीं है. मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान वापसी करेगा. यह टूर्नामेंट के लिए अच्छा होगा. अतुल वासन ने भारत के लिए 1990 और 1991 के बीच 4 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं. अतुल वासन ने कहा, ‘जब तक पाकिस्तान अपने क्रिकेट में सुधार नहीं करता, तब तक भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने में कोई उत्साह नहीं है.’

पाकिस्तान में कई बेहतरीन खिलाड़ी थे

अतुल वासन ने आगे कहा, ‘जब मैं 90 के दशक में खेला करता था, तो पाकिस्तान में कई बेहतरीन खिलाड़ी थे-वसीम अकरम, वकार यूनिस और सईद अनवर. हम अक्सर उनसे हार जाते थे.’ पाकिस्तान में जो कुछ भी हुआ, उसका असर उनके क्रिकेट पर पड़ा और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. इस बीच, भारत और मजबूत होता गया. 2000 के दशक से ही हम उन पर हावी रहे हैं. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 135 वनडे मैच खेले गए हैं. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 57 वनडे मुकाबले जीते हैं. वहीं, पाकिस्तान की टीम ने 73 वनडे मैचों में भारत को हराया है. इसके अलावा 5 मैच बेनतीजा रहे हैं.